Tuesday, October 28, 2025
25.3 C
Surat

Chhath Puja: सू्र्य को अर्घ्य देते समय कौन-सा रंग पहनना है शुभ? उज्जैन के पंडित ने बताया ‘लकी कलर मंत्र’


Ujjain News: महापर्व छठ पूजा की शुरूआत हो चुकी है. छठ पूजा छठी मैया और भगवान सूर्य की पूजा का अनूठा त्योहार है. इस त्योहार में प्रकृति और आस्था का संगम देखने को मिलता है. इस पर्व में महिलाओं और पुरुषों द्वारा संतान के जीवन की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखा जाता है. इस व्रत के पारण के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार अर्घ्य देते समय अगर राशि अनुसार शुभ रंग पहना जाए तो विशेषफल की प्राप्ति होती है.

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है. ये त्योहार 28 अक्टूबर तक चलेगा. 25 अक्टूबर को ये पर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया था. दूसरे दिन 26 अक्टूबर को खरना हुआ, फिर तीसरे दिन 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी यानी डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पूजा के आखिरी दिन 28 अक्टूबर को उदयागामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसी के साथ ये पर्व समाप्त हो जाएगा.

सूर्य को अर्घ्य देते समय राशि अनुसार पहनें कपड़े
मेष – इस राशि वाले जातक को सूर्य देव की पूजा के समय लाल चुनरी या नारंगी साड़ी धारण करना शुभ रहेगा.

वृषभ – छठ मैया की पूजा के पारण के समय सूर्य को अर्घ्य देते समय अगर सफ़ेद रंग के वस्त्र धारण करके पूजा की जाए तो सूर्य की तरह भाग्य चमकेगा.

मिथुन – इस राशि वाले जातक को भगवान सूर्य की विशेष कृपा पाने के लिए इस दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.

कर्क – छठी मैया की विशेष कृपा पाने के लिए इस दिन सिल्वर या सफ़ेद रंग के वस्त्र धारण करना बेहद शुभ रहेगा.

सिंह – सूर्य देव को अर्घ्य देते समय अगर इस राशि के जातक सुनहरा या पीला का वस्त्र पहनते हैं तो इससे कार्यों में आ रही बाधा दूर होंगी.

कन्या – इस राशि के जातक को सूर्य देव को अर्घ्य देते समय हरा रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए. इससे छठी मैया का व्रत का फल दुगना होता है.

तुला – पूजा के पारण के समय सूर्य को अर्घ्य देते समय इस राशि के जातक को नीला या आसमानी रंग पहनना शुभ रहेगा.

वृश्चिक – इस राशि वाले जातक को सूर्य देव की पूजा के समय लाल रंग के वस्त्र धारण करे तो विशेष फल की मिलेगा.

धनु – इस राशि वाले जातक को भगवान सूर्य की विशेष कृपा पाने के लिए इस दिन पीला या नारंगी रंग पहनना शुभ रहेगा.

मकर – इस राशि के जातक अगर व्रत के पारण के समय अगर नीला या ग्रे रंग धारण करके पूजा करें तो पूजा का दुगना फल प्राप्त होगा.

कुंभ – सूर्य देव को अर्घ्य देते समय अगर इस राशि के जातक नीला या बेगनी धारण कर तो इससे सूर्य देव के साथ छठी मैया प्रसन्न होंगी.

मीन – इस राशि के जातक को सूर्य देव को अर्घ्य देते समय हल्का पीला रंग धारण करना शुभ रहेगा.

Hot this week

सोमवार को शिव भजन के करें सुबह की शुरुआत, मन और दिमाग रहेगा शांत, देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=c1kNyG2wO7U सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना...

Topics

सोमवार को शिव भजन के करें सुबह की शुरुआत, मन और दिमाग रहेगा शांत, देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=c1kNyG2wO7U सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img