Chhath Puja 2024: छठ पूजा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व सूर्य देवता की उपासना से जुड़ा होता है, जिसमें व्रति संतान सुख और परिवार की समृद्धि के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय उपासना करती हैं. इस दिन का खास हिस्सा होता है ‘सूप’ – एक बांस की टोकरी जिसमें पूजा का सामान रखा जाता है. जानें इस सूप को सजाने का सही तरीका.
सूप को कैसे सजाएं?
सूप को बांस या लकड़ी से बनाया जाता है. इसे सजाने के लिए सबसे पहले सूप में एक साफ और मुलायम कपड़ा बिछाएं. इसके बाद सूप में पूजा के लिए आवश्यक सामग्री रखें. सूप का आकार और गहनों की साज सजावट भी महत्वपूर्ण होती है. सूप को फूलों और रंगीन रिबन से सजाया जा सकता है, ताकि वह आकर्षक और शुभ दिखे.
सूप में कौन-कौन सी चीजें शामिल करें?
फल: सूप में मुख्य रूप से केला, सेब, अंगूर, नारंगी और तरबूज जैसे फल रखे जाते हैं. ये फल सूर्य देवता की उपासना के लिए चढ़ाए जाते हैं और व्रति के लिए आशीर्वाद का प्रतीक होते हैं.
ठेकुआ और पकवान: ठेकुआ, जो आटे, गुड़ और घी से बना एक खास पकवान है. इसके अलावा, सूप में चिउड़े, चीनी के कटे हुए टुकड़े और अन्य मिठाइयां भी रखी जाती हैं.
सप्तधान (सात प्रकार के अनाज): यह छठ पूजा की एक खास परंपरा है. इसमें सात प्रकार के अनाज जैसे चना, गेहूं, मक्का, तिल, जौ, मसूर दाल और मूंग दाल रखी जाती हैं. ये अनाज समृद्धि और शुभता के प्रतीक होते हैं.
गंगाजल और पंखुड़ी: गंगाजल से शुद्धता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे सूप में रखा जाता है। इसके अलावा, सुंदर फूलों की पंखुड़ियां और आम के पत्ते भी सूप में डाले जाते हैं।
दीपक और धूपबत्ती: पूजा के समय दीपक और धूपबत्तियां जलाना आवश्यक होता है. ये दीपक और धूपबत्तियां सूप के ऊपर रखें जाते हैं, जिससे पूजा का वातावरण दिव्य और पवित्र बने.
इसे भी पढ़ें – Chhath Puja 2024: छठ पूजा से पहले भीख क्यों मांगती हैं महिलाएं? ये है वजह
सूप में विशेष ध्यान रखने योग्य बातें
सूप सजाते समय ध्यान रखना चाहिए कि सभी चीजें शुद्ध और ताजगी से भरी हों. कोई भी सामग्री टूट-फूट से बची होनी चाहिए. इसके अलावा, छठ पूजा के दौरान व्रति को केवल शुद्ध आहार और विशेष सामग्री का ही सेवन करना होता है, इसलिए सूप में रखी गई सभी चीजें शुद्ध और पवित्र होनी चाहिए.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 16:08 IST