Last Updated:
Chhath Puja 2025 Niyam: छठ व्रत में व्यक्ति सूर्यास्त और सूर्योदय दोनों कालों में अर्घ्य देता है, यह योगिक दृष्टि से सूर्यनाड़ी और चंद्रनाड़ी के संतुलन का प्रतीक है. इस व्रत में कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक माना गया है, इन नियमों का ध्यान रखकर छठ पूजा पूरी मानी जाती है. आइए जानते हैं छठ पूजा में क्या करें और क्या ना करें…
Chhath Puja 2025 Niyam: लोकआस्था का चार दिवसीय पर्व छठ की शुरुआत कल यानी 25 अक्टूबर से हो रही है और इस पर्व में शुद्धता व पवित्रता का बेहद खास ध्यान रखा जाता है. छठ पूजा की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है और इसी दिन छठ के नियम भी शुरू हो जाते हैं. नहाय खाय के बाद 26 अक्टूबर को खरना के दिन से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. चार दिन के इस पर्व में सूर्य देव और छठी मैया (उषा या प्रत्यूषा देवी) की आराधना की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, छठ पूजा में कुछ नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक माना गया है कि इस पर्व में पवित्रता और शुद्धता का खास ध्यान रखा जाता है, तभी यह पूजा पूरी मानी जाती है. चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत में व्रती ना केवल कठोर नियमों का पालन करते हैं, बल्कि पूरे घर का वातावरण भी सात्त्विक बना देते हैं. आइए जानते हैं छठ पूजा में क्या करें और क्या ना करें…
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें







