Last Updated:
Chhath Puja Kab Hai 2025 : हर साल कार्तिक मास के षष्ठी तिथि से छठ पर्व का आरंभ हो जाता है. इसकी शुरुआत नहाय खाय से होती है और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का समापन हो जाता है. इस दौरान महिलाएं सुंदर थाली सजाती है.
Ujjain News. हिंदू धर्म में हर तिथि हर वार के साथ माह का भी विशेष महत्व होता है. इन्ही माह में से कार्तिक मास व्रतों और त्योहारों का महीना माना जाता है. 20 अक्टूबर को पूरे देश में दिवाली मनाई गई. अब लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. छठ पूजा छठी मैया और भगवान सूर्य की पूजा का अनूठा त्योहार है. इस त्योहार में प्रकृति और आस्था का संगम देखने को मिलता है.
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी. ये त्योहार 28 अक्टूबर तक चलेगा. 25 अक्टूबर को ये पर्व नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. दूसरे दिन 26 अक्टूबर को खरना होगा. फिर तीसरे दिन 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी यानी डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पूजा के आखिरी दिन 28 अक्टूबर को उदयागामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसी के साथ ये पर्व समाप्त हो जाएगा.
थाली में क्या-क्या रखे?
छठ पूजा की थाली बेहद पवित्र मानी जाती है और इसमें हर वस्तु का विशेष धार्मिक महत्व होता है. इस दौरान थाली में छठ पूजा का प्रमुख प्रसाद ठेकुआ रखा जाता है. जो गेहूं के आटे, गुड़ और घी से बनाया जाता है. यह सूर्यदेव को समर्पित किया जाता है. साथ ही फल-फूल थाली में मौसमी फल जैसे केला, नारियल, अमरूद, नींबू, गन्ना, सेब, शक्करकंद और नारंगी रखना शुभ माना जाता है. नारियल संपूर्णता और पवित्रता का प्रतीक. इसे कलश के ऊपर रखा जाता है या थाली में स्थान दिया जाता है. साथ ही बांस की टोकरी सुप में प्रसाद और अर्घ्य की वस्तुएं रखी जाती हैं. वहीं, करवा में जल भरकर सूर्यदेव को अर्पित किया जाता है. साथ ही अन्य वस्तु सूर्यदेव के पूजन में इनका विशेष महत्व होता है. यह प्रसाद का हिस्सा माने जाते हैं.
सफाई का रखें ध्यान
छठ पूजा के दौरान सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. छठ पूजा में शुद्धता और स्वच्छता सबसे अहम होती है. पूजा स्थल से लेकर घर तक साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. पूजा के बर्तन, कपड़े, फल-सब्जियां सबकुछ पवित्र और साफ वातावरण में तैयार करें.

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें