Thursday, October 9, 2025
30 C
Surat

Chhath Puja Geet: दुखवा मिटाईं छठी मईया, रउए असरा हमार…महापर्व छठ पूजा पर सुनें शारदा सिन्हा के ये मशहूर गीत


Chhath puja songs: आज से लोक आस्था का पर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. छठ पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है. आज 5 नवंबर को नहाय खाय है और कल यानी 6 नवंबर को खरना है. सांध्य अर्घ्य 7 नवंबर और 8 नवंबर को उगते सूरज को व्रती अर्घ्य देकर पूजा करेंगे और फिर पारण. छठ पूजा में सूर्य देवता और छठी मइया की पूजा विधि-विधान से की जाती है. छठ पूजा की खासियत है इसके गीत. छठ (Chhath) महापर्व में यदि घर-घर छठ पूजा के गीत ना बजें तो पर्व अधूरा सा लगता है. वर्षों से लोग मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के छठ के गाए गीत (Chhath geet) सुनते आ रहे हैं. ये गाने मन को छू लेने वाले होते हैं. उनकी आवाज में ऐसी जादू है कि लोग छठ पूजा के गाने सुनकर भावुक हो जाते हैं.

हालांकि, इन दिनों लोक गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं और अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रही हैं. कल शारदा सिन्हा के बेटे ने एक वीडियो जारी करके उनके हेल्थ पर अपडेट की पक्की खबर दी. फिलहाल वे वेंटिलेटर पर हैं और उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, हर कोई उनकी अच्छी सेहत और जल्दी स्वस्थ होने की छठी मईया से कामना कर रहा है. आपको भी छठ पर्व में शारदा सिन्हा के गाए हुए गाने सुनना पसंद है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ छठ पूजा गीत की चुनिंदा लिस्ट. आप जरूर सुनें.

शारदा सिन्हा का दुखवा मिटाईं छठी मईया सुनें (Sharda Sinha Chhath Geet)

शारदा सिन्हा हॉस्पिटल में इन दिनों अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. ऐसे में आप उनका ये लेटेस्ट छठ गीत दुखवा मिटाईं छठी मईया… सुनकर उनके जीवन के लिए प्रार्थना कर सकते हैं. वे जल्दी स्वस्थ होकर दोबारा से छठ के गीत गाएं, ये कामना करें. इस गाने का वीडियो शारदा सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. हाल ही में उन्होंने इसका ऑडिया जारी किया था. इस गाने को लोग खूब प्यार दे रहे हैं.

पहिले पहिल हम कईनी
छठी मइया व्रत तोहार.
करिहा क्षमा छठी मईया
भूल-चूक गलती हमार.

सब के बलकवा के दिहा,
छठी मईया ममता-दुलार ।
पिया के सनईहा बनईहा,
मईया दिहा सुख-सार ।

नारियल-केरवा घोउदवा,
साजल नदिया किनार.
सुनिहा अरज छठी मईया
बढ़े कुल-परिवार.

घाट सजेवली मनोहर,
मईया तोरा भगती अपार.
लिहिएं अरग हे मईया,
दिहीं आशीष हजार.

पहिले पहिल हम कईनी,
छठी मइया व्रत तोहर.
करिहा क्षमा छठी मईया,
भूल-चूक गलती हमार.

केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके झुके
केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके झुके
ए करेलु छठ बरतिया से झांके झुके
ए करेलु छठ बरतिया से झांके झुके

हम तोसे पूछी बरतिया ऐ बरितया से केकरा लागी
हम तोसे पूछी बरतिया ऐ बरितया से केकरा लागी
ए करेलू छठ बरतिया से केकरा लागी
ए करेलू छठ बरतिया से केकरा लागी.



Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img