Last Updated:
Chhath Puja History: छठ पूजा सूर्य देव और छठी मइया को समर्पित बिहार की सांस्कृतिक पहचान है, जो प्रकृति, जल और आत्मशुद्धि का प्रतीक बनकर पूरे भारत और नेपाल में श्रद्धा से मनाई जाती है.
छठ पूजा भारत का एक प्राचीन और सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है, जो सूर्य देव (Lord Surya) और छठी मइया को समर्पित होता है. यह त्योहार प्रकृति, जल और सूर्य की आराधना का प्रतीक है. छठ पूजा का संबंध खासतौर पर बिहार राज्य से माना जाता है, जहां से इसकी शुरुआत हजारों साल पहले हुई थी. यह त्योहार आज न सिर्फ बिहार, बल्कि झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कई हिस्सों में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। यह पर्व मनुष्य और प्रकृति के बीच संतुलन और आभार की भावना को दर्शाता है.
बिहार से कैसे शुरू हुई छठ पूजा
छठ पूजा की सबसे गहरी जड़ें बिहार राज्य में पाई जाती हैं. बिहार को इस त्योहार की जन्मभूमि माना जाता है क्योंकि यहां की नदियां जैसे गंगा, कोसी और सोन जल और सूर्य उपासना के लिए उपयुक्त स्थान प्रदान करती हैं. बिहार की धरती हमेशा से भक्ति, कृषि और अध्यात्म का केंद्र रही है. यहां के लोग प्रकृति को जीवनदाता मानते हैं, इसलिए सूर्य और जल के प्रति आभार प्रकट करने की परंपरा यहीं से शुरू हुई. “छठ” शब्द का अर्थ होता है “छठा दिन”, क्योंकि यह त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. धीरे-धीरे यह परंपरा बिहार से निकलकर पूरे भारत और विदेशों तक फैल गई.
छठ पूजा के अनुष्ठान
छठ पूजा चार दिनों तक चलने वाला त्योहार है, जिसमें भक्त पूरी श्रद्धा, संयम और शुद्धता के साथ उपवास रखते हैं. इन चार दिनों के नाम हैं- नहाय-खाय, लोहंडा और खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य. इस दौरान भक्तगण नदी या तालाब के किनारे खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। पूजा के दौरान महिलाएं “व्रती” कहलाती हैं, जो बिना अन्न और जल ग्रहण किए उपवास रखती हैं. इस पर्व में उपयोग की जाने वाली हर वस्तु जैसे गन्ना, केला, नारियल, ठेकुआ और दीपक का अपना एक विशेष धार्मिक महत्व होता है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें