Last Updated:
Chhath Puja Surya Kavach Paath: छठ पूजा में अस्तगामी और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और अर्घ्य देने से पहले श्री सूर्य कवचम् का पाठ किया जाता है. कुछ लोग घाट पर बैठकर सूर्य कवच का पाठ करते हैं तो कुछ घर पर ही. छठ पूजा में सूर्य कवच पाठ करने से आत्मा और शरीर दोनों में तेज, स्वास्थ्य, सौभाग्य और पितृ शांति प्राप्त होती है. यहां पढ़ें संपूर्ण सूर्य कवच का पाठ…
Chhath Puja Surya Kavach Paath Before Sandhya Arghya: छठ पूजा में उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और अर्घ्य देने से पहले सूर्य कवच का पाठ किया जाता है. छठ पूजा में सूर्य कवच पाठ को अत्यंत शुभ और दिव्य फलदायी माना गया है. सूर्य कवच का पाठ सूर्य की किरणों के समान जीवन में ऊर्जा और तेज भरता है और कवच पाठ से शरीर में प्राणशक्ति और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. छठ के समय सूर्य कवच का पाठ सरकारी कार्यों, करियर, और सामाजिक प्रतिष्ठा में उन्नति कराता है. यहां पढ़ें संपूर्ण सूर्य कवच का पाठ…
श्री सूर्य कवचम् पाठ | Shri Surya kavach Path
श्रणुष्व मुनिशार्दूल सूर्यस्य कवचं शुभम्।
शरीरारोग्दं दिव्यं सव सौभाग्य दायकम्।1।
देदीप्यमान मुकुटं स्फुरन्मकर कुण्डलम।
ध्यात्वा सहस्त्रं किरणं स्तोत्र मेततु दीरयेत् ।2।
शिरों में भास्कर: पातु ललाट मेडमित दुति:।
नेत्रे दिनमणि: पातु श्रवणे वासरेश्वर: ।3।
ध्राणं धर्मं धृणि: पातु वदनं वेद वाहन:।
जिव्हां में मानद: पातु कण्ठं में सुर वन्दित:।4।
स्कंधौ प्रभाकरः पातु वक्षः पातु जनप्रियः ।
पातु पादौ द्वादशात्मा सर्वांगं सकलेश्वरः ॥।5।
सूर्य रक्षात्मकं स्तोत्रं लिखित्वा भूर्ज पत्रके।
दधाति य: करे तस्य वशगा: सर्व सिद्धय:।6।
सुस्नातो यो जपेत् सम्यग्योधिते स्वस्थ: मानस:।
सरोग मुक्तो दीर्घायु सुखं पुष्टिं च विदंति ।7।
॥ इति श्रीयाज्ञवल्क्यविरचितं श्रीसूर्यकवचं सम्पूर्णम् ॥
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें







