Monday, October 27, 2025
23.3 C
Surat

chhath puja mantra for wishes sun argya method and importance


Last Updated:

Chhath Puja Mantra: पूर्णिया में छठ महापर्व श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है. पंडित उदय कांत झा के अनुसार, डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया से मनोकामना मांगी जाती है.

मनोकामना पूर्ति के लिए इन विशेष मंत्रों के साथ दें सूर्य को अर्घ्य, जानें विधि

पूर्णियाः लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा पूरे देश में श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोगों को छठी मैया में इतनी आस्था है कि उनका मानना है इस व्रत को करने से हर मनोकामना पूरी होती है. यही कारण है कि हर साल छठ करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. नहाय-खाय और खरना के बाद अब छठ व्रती महापर्व के सबसे महत्वपूर्ण दिनों की तैयारी में जुट गए हैं.

27 और 28 अक्टूबर को अर्घ्य
छठ महापर्व का तीसरा और सबसे प्रमुख दिन संध्याकालीन अर्घ्य का है. जो इस वर्ष 27 अक्टूबर, सोमवार को है. इस दिन व्रती अस्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसके अगले दिन 28 अक्टूबर, मंगलवार को प्रातः कालीन अर्घ्य के साथ इस महापर्व का समापन होगा. इसमें उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाएगा.

प्रकृति की पूजा का पर्व
पूर्णिया के प्रसिद्ध पंडित उदय कांत झा बताते हैं कि छठ लोक आस्था का महापर्व है. जिसमें प्रकृति की विशेष पूजा की जाती है. यह एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें साक्षात देवता सूर्य की पूजा होती है. श्रद्धालु डूबते और उगते सूर्य की आराधना कर उन्हें अर्घ्य समर्पित करते हैं और छठी मैया से अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करते हैं.

अर्घ्य देते समय इन मंत्रों का करें जाप
पंडित उदय कांत झा के अनुसार, संध्याकालीन और प्रातः कालीन अर्घ्य देते समय मनोकामना पूर्ति के लिए कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना अत्यंत फलदायी होता है. जब आप अपने हाथ में गाय के दूध या गंगाजल से भरा पात्र लेकर सूर्य देव को अर्घ्य दे रहे हों, तो इन मंत्रों का जाप करें. इन मंत्रों का श्रद्धापूर्वक उच्चारण करते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने से छठी मैया की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

ॐ सूर्याय नमः

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः

ॐ घृणिः सूर्याय नमः

ॐ घृणिः सूर्याय आदित्यः क्लीं ॐ नमः

ॐ सूर्य देवाय नमः

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

मनोकामना पूर्ति के लिए इन विशेष मंत्रों के साथ दें सूर्य को अर्घ्य, जानें विधि

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img