Friday, October 3, 2025
26 C
Surat

daily five lucky tarot card reading horoscope 3 october 2025 on shani pradosh vrat Dwipushkar Yog tarot card lucky | शनि प्रदोष व्रत पर बने शुभ योग से मेष समेत इन 5 टैरो राशि वालों को होगा धन लाभ


Last Updated:

Lucky Tarot Card Reading: कल शनिवार के दिन प्रदोष तिथि का व्रत किया जाएगा और इस दिन बेहद शुभ योग भी बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. प्रदोष व्रत के दिन बन रहे शुभ योग का लाभ 5 टैरो राशिफल वालों के मिलने वाला है. इन टैरो राशिफल वालों को शुभ योग के प्रभाव से कई फायदे मिलने जा रहे हैं, जो पर्सनल व प्रफेशन लाइफ की दिशा को बदल देंगे.

ख़बरें फटाफट

प्रदोष व्रत पर बने शुभ योग से मेष समेत इन 5 टैरो राशि वालों को होगा धन लाभ

Five Daily Lucky Tarot Reading Horoscope 3 October : कल यानी 4 अक्टूबर को आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के साथ त्रयोदशी का संयोग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. शनि प्रदोष व्रत के दिन द्विपुष्कर योग बन रहा है और चंद्रमा दिन रात शनिदेव की राशि कुंभ में ही संचार करने वाले हैं. चंद्रमा कल धनिष्ठा नक्षत्र से होते हुए शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, ऐसे में कल का दिन 5 टैरो राशिफल वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. शिवजी की कृपा से इन 5 टैरो राशिफल वालों को कल अच्छा धन लाभ होने वाला है और परिवार के किसी सदस्य से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. आइए जानते हैं कल का दिन किन 5 टैरो राशिफल वालों के लिए शुभ रहने वाला है.

मेष (थ्री ऑफ कप्स) का टैरो राशिफल (Aries Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, मेष राशि वाले दोस्तों के साथ किसी रोमांचक जगह की सैर पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिससे सभी काफी उत्साहित रहेंगे. परिवार में लंबे समय बाद नन्हे मेहमान के आने की खबर से घर में खुशी का माहौल रहेगा और आप पूरी तरह पार्टी मूड में रहेंगे. नौकरी करने वालों को कल साथ काम करने वालों का सहयोग मिलेगा और अटके धन की प्राप्ति भी हो सकती है. लव लाइफ की बात करें तो आपके पार्टनर ने आपसे शादी के बारे में परिवार से बात करने के लिए कहा है, लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं कि इस बारे में कैसे बात करें. ऐसे में आप पूरी हिम्मत जुटाकर, किसी बड़े से इस बारे में बात करने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं.

कर्क (फोर ऑफ पेंटाकल्स) का टैरो राशिफल (Cancer Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, कर्क राशि वालों को कल शिवजी की कृपा से अटके धन की प्राप्ति हो सकती है और घर के कुछ खास कार्यों पर धन भी खर्च कर सकते हैं. कल कर्क राशि वाले व्यापार में कुछ अच्छे अवसर लाभ दिला सकते हैं. इन अवसरों का लाभ उठाकर, आप अपनी आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देख सकते हैं. अपनी तीक्ष्ण बुद्धि और उदारता का प्रभावी ढंग से उपयोग करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप कार्यों को कुशलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे. कल आप नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं, जिनसे अच्छा वित्तीय लाभ हो सकता है. कर्क राशि वालों के ससुराल पक्ष में चल रही परेशानियां दूर होंगी.

सिंह (जजमेन्ट) का टैरो राशिफल (Leo Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, सिंह राशि वाले शनि प्रदोष व्रत के दिन शिवजी की कृपा से जीवन में एक नई शुरुआत कर सकते हैं और आपको अच्छे कर्मों का फल मिल सकता है. आप अपना पुराना घर छोड़कर किसी नई जगह पर नई शुरुआत करने की कोशिश कर सकते हैं. पुरानी गलतियों के बारे में सोचने के बजाय, खुले दिल और दिमाग से सही फैसले लेने पर ध्यान दें. अगर आप किसी विवाद में उलझे हैं, तो उसे शनि प्रदोष व्रत के दिन सुलझा लेना बेहतर है, वरना इससे बड़ा नुकसान हो सकता है. आपकी सभी समस्याएं शिवजी की कृपा से दूर हो जाएंगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

कन्या (टू ऑफ कप्स) का टैरो राशिफल (Virgo Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, कन्या राशि वालों के लिए शनि प्रदोष व्रत का दिन सौभाग्यशाली रहने वाला है. शिवजी की कृपा से आपके सोचे हुए सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा. टूटे हुए रिश्ते का दर्द अभी भी आपके दिल में है, लेकिन आप उन यादों से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. किसी नए व्यक्ति के आगमन से ऑफिस में महत्वपूर्ण बदलाव आने की संभावना है, जिससे माहौल में और ऊर्जा आएगी. आप किसी मित्र के साथ व्यावसायिक साझेदारी करने पर विचार कर सकते हैं, जिससे भविष्य में अच्छा मुनाफा हो सकता है.

मकर (फाइव ऑफ पेंटाकल्स) का टैरो राशिफल (Capricorn Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, मकर राशि वालों का शनि प्रदोष व्रत का दिन बेहद खास रहने वाला है. मकर राशि वालों को शिवजी की कृपा से कोर्ट-कचहरी के मामलों से राहत मिलेगी और पुराने दोस्तों से मुलाकात भी हो सकती है. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों के शनि प्रदोष व्रत के दिन सहकर्मियों के साथ संबंधों में सुधार आ सकता है. मकर राशि वालों के जीवन में शिवजी की कृपा से सकारात्मक बदलाव देखेंगे और पुराने कर्जों से राहत भी मिलेगी. सिंगल जातकों को कल विवाह के कई अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. वहीं निःसंतान दंपत्तियों की संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी हो सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है और आपको अपनी मनचाही नौकरी मिल सकती है.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

homeastro

प्रदोष व्रत पर बने शुभ योग से मेष समेत इन 5 टैरो राशि वालों को होगा धन लाभ

Hot this week

करवाचौथ सरगी की परंपरा, नियम और भावनात्मक महत्व जानें.

Last Updated:October 03, 2025, 16:59 ISTकरवाचौथ पर सरगी...

Rajasthan famous Kachri pickle, which remains safe for a long time, learn how to prepare it

Last Updated:October 03, 2025, 18:52 ISTKaacahri Pickle Recipe:...

Topics

Rajasthan famous Kachri pickle, which remains safe for a long time, learn how to prepare it

Last Updated:October 03, 2025, 18:52 ISTKaacahri Pickle Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img