Daily Horoscope 3 September 2024 : ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है, हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, ग्रह एवं नक्षत्रों की चाल से दैनिक राशिफल का आंकलन किया जाता है. 3 सितंबर दिन मंगलवार एवं सूर्योदय के साथ अमावस्या तथा प्रतिपदा तिथि रहेगी एवं चंद्रमा मघा नक्षत्र में रहेगा.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन प्रोफ़ेशन के लिहाज़ से अच्छा रहेगा, व्यापार में लेनदेन एवं खर्चों में सावधानी रखें, मंदिर अथवा तीर्थ यात्रा के लिये जाने का योग है, शादीशुदा लोग जीवनसाथी के साथ बहस से बचें, नौकरी में प्रोत्साहन के योग हैं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले जातकों को आज अचानक धनलाभ का योग है, साथियों एवं क्लाइंट्स से सहज भाषा में बात करें, आपकी एकाग्रता से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होने योग है, व्यापार के बढ़ने के लिये अच्छा योग है यदि आप व्यापार एक्सटेंशन करना चाहते हैं तो आपके लिये समय अच्छा है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिये आज काफ़ी अच्छा है, व्यापारिक मुनाफ़ा और नये अवसर बनेंगे, ख़ान पान संबंधी विशेष ध्यान रखें अन्यथा लीवर संबंधी रोगों से दिक़्क़त हो सकती है.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों के लिये आज का दिन थोड़ा व्यस्त वाला है, कामकाज संबंधित व्यस्तता और थकान का अनुभव रहेगा, मानसिक रूप से आज आपको बहुत थकान हो सकती है, लवलाइफ़ में भी सावधान रहने की आवश्यकता है. योग आदि करके अपने लिये मेंटेंन रखने का प्रयास करें.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को आज कार्यस्थल पर सतर्क रहने की आवश्यकता है, आपसी मनमुटाव से बचें, घर में माहोल ख़ुशनुमा रहेगा कोई सकारात्मक खबर आपकी थकान को दूर करेगी.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को आज अपने कार्यस्थल पर सावधान रहने की आवश्यकता है, व्यवसाय से संबंधित डील में तनाव हो सकता, दिन की शुरुआत में निवेश करने से बचें. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला, अच्छा व्यापार एवं मुनाफ़े का योग है, लंबी यात्राओं भी संयोग बन रहा है, कार्यक्षेत्र में आज आप अच्छा करेंगे एवं अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, लापरवाही एवं अहंकार से बचें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को आज थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है,रिश्तों में भी सावधान रहने की आवश्यकता है, कार्यस्थल पर जोखिम लेने से बचें.
धनु राशि
धन्य राशि के जातकों को आज काफ़ी मेहनत करनी होगी और उम्मीद के मुताविक उनके लिये अच्छा नहीं रहने वाला है, झगड़ा या आपसी मनमुटाव से बचें, आपके साथियों या नज़दीकियों से वाद विवाद ना करें.
मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिये आज काफ़ी उतार चढ़ाव एवं मेहनत का दिन रहने वाला है. यदि आप किसी नये कार्य की योजना बना रहे हैं तो उसे आज कर सकते हैं, मैरिड लाइफ़, लव लाइफ़ एवं कार्यस्थल में काफ़ी तनावपूर्ण स्थिति रह सकती है, सावधानी वरतें अन्यथा स्थिति और भी बिगड़ सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को आज के दिन ऑफिस, बिज़नेस में अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है, लेन देन में सावधानी वरतने की आवश्यकता है. घर में पत्नी, बच्चों के साथ समय व्यतीत करें और कठिनाइयों से घवराने की आवश्यकता नहीं है.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को आज कहीं इन्वेस्ट नहीं करना है अन्यथा नुक़सान का सामना करना पड़ सकता है, लेनदेन के मामलों में भी सावधानी की आवश्यकता है, मानसिक रूप से भी थकान रहेगी, झगड़ा करने से बचें.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 18:25 IST