Daily Horoscope 31 October 2024: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, राशि या सूर्य का व्यक्ति के जीवन और व्यक्तित्व पर सबसे ज़्यादा असर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्म के समय सूर्य, तारों, और ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी व्यक्ति की बुनियादी विशेषताओं, कमज़ोरियों, और उसके भय के बारे में पता लगाया जा सकता है. जन्मतिथि के आधार पर राशि का पता लगाया जा सकता है. नाम के पहले अक्षर से भी राशि का पता लगाया जा सकता है. आज का दिन कई राशियों के भाग्य चमक सकता है, जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है. आइये जानते हैं मेष से लेकर मीन तक किस राशि का आज का दिन कैसा रहने वाला है?
मेष : आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. नौकरी के सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. आजीविका के क्षेत्र में लोगों को लाभ उन्नति के योग बनेंगे. पूर्व से रुके हुए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में जुड़े हुए लोगों का अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. जुआ, सट्टा खेलने से बचें. अन्यथा धन हानि हो सकती है. कृषि कार्यों में संलग्न लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. राजनीति में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. यात्रा करते समय सावधानी बरतें.
वृषभ : आज कोई आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है. कोई अधूरा कार्य पूरे होने से आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी. परिवार में परिजनों के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक करते रहें . गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. अपने मन की बात हर किसी से न कहें. व्यापार करने वाले लोगों को धीमी गति से लाभ होगा. पहले से सोचे समझे कार्यों में सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्य के संपन्न होने के योग बनेंगे. शोध कार्यों अथवा विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी. पत्रकार ,लेखक, अध्ययन में लोगों को सरकार से पुरस्कार प्राप्त हो सकता है.
Diwali 2024 Puja Upay: दिवाली पर व्यापारी इस विधि से करें दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री में लक्ष्मी पूजा, एक उपाय सालभर रखेगा मालामाल!
मिथुन : नौकरी की तलाश में भटक रहे लोगों को नौकरी प्राप्त हो सकती है. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से आपका मनोबल बढ़ेगा. आजीविका के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को अपने कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. व्यवसाय करने वाले लोगों को नवीन व्यवसायिक योजना पर महत्वपूर्ण कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. राजनीति में गुप्त शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. अतः सजग एवं सावधान रहें. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. सामाजिक क्षेत्र में आपकी कार्यशैली की सराहना होगी. पारिवारिक समस्याओं की अनदेखी न करें. अन्यथा समस्या गंभीर रूप ले सकती है.
कर्क : आज शासन सत्ता में बैठे लोगों को नवीन दायित्व प्राप्त होंगे. नौकरी करने वाले लोगों को अपने निकटस्थ लोगों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. लोगों की कूटनीति में ना फंसे व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को धीमी गति से लाभ होने की संभावना रहेगी. अपने व्यवसाय के विरोधियों पर नजर रखें. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें. लोभ लालच वाली स्थिति से बचें. गुप्त शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में स्वयं जिम्मेदारी निभाएं. कोर्ट कचहरी के मामले में लापरवाही बिल्कुल भी न करें. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति प्राप्त होगी.
सिंह : आज कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. परिवार में अतिथियों के आवागमन से वातावरण खुशनुमा बनेगा. रचनात्मक रूप से कार्य करने से लाभ होगा. राजनीति में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. कार्य क्षेत्र के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. अपने व्यवहार को सकारात्मक रखें. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. सुरक्षा में लगे लोगों को उनके साहस एवं पराक्रम के बल पर महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. रोजगार की तलाश पूरी होगी. नौकरी में नौकर चाकर वाहन का सुख बढ़ेगा.
कन्या : आज राजनीति में कोई विरोधी मित्रता का हाथ बढ़ा सकता है. जिससे आपका राजनीतिक प्रभाव बढ़ेगा. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अधिक परिश्रम करने से स्थिति सुधरेगी. निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. समाज में अच्छे कार्यों के लिए आपकी सराहना होगी. रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. सत्ता शासन का लाभ मिलेगा. नौकरी में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा के योग बनेंगे.
तुला : आपकी कोई महत्वाकांक्षा पूरी होगी. दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. राजनीतिक क्षेत्र में आपको कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. व्यापार में अकारण किसी से वाद विवाद करने से बचें. अन्यथा व्यापार में बाधा उत्पन्न हो सकती है. कर क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अचानक बड़ा निर्णय लेने से परेशानी बढ़ सकती है. विरोधियों के षड्यंत्र से सावधान रहें. राजनीति में नए सहयोगी बनेंगे. आपके साहस में वृद्धि होगी. सामाजिक क्षेत्र में आपके नेतृत्व की सराहना होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से आपका मान बढ़ेगा. परिवार में वरिष्ठ परिजनों के साथ कटु शब्दों का प्रयोग करने से बचें. अन्यथा परेशानी खड़ी हो सकती है.
वृश्चिक : कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. राजनीति में किसी विशिष्ट व्यक्ति का सामान्य ज्ञान मार्गदर्शन प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा पूर्वक करें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को धीमी गति से लाभ होने की संभावना रहेगी. धैर्यपूर्वक कार्य करें. पहले से सोचे समझे कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. सामाजिक कार्यों के में रुचि बढ़ेगी. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग हैं. अधिक भावुकता से बचें. परिवार के दायित्व की पूर्ति होगी. भूमि ,भवन, शेयर, लॉटरी, विदेश सेवा आदि से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी तलाश रहे लोगों को नौकरी मिलने से बेहद खुशी होगी.
धनु : आज राजनीति में विरोधी पक्ष आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. अपनी सजकता, सावधानी से ऐसी समस्याओं से बचने का प्रयास करें. कार्य क्षेत्र में अनावश्यक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. संयम पूर्वक कार्य करें. क्रोध से बचें. व्यवसाय के क्षेत्र में लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिलेगी. बौद्धिक कार्यों से जुड़े लोगों को पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. लाइजनिंग कंपनियों के प्रतिनिधि घूम फिरकर व्यापार करने वाले लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. आपकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है. कोई पुराना कोर्ट कचहरी का विवाद सुलाने से मन को सुकून मिलेगा.
Matri Rin: पितृ दोष से भी खतरनाक है मातृ ऋण, अक्सर लोग रहते हैं इससे अनजान, जानें इससे होने वाले नुकसान
मकर : आज नौकरी की तलाश में लगे हुए लोगों को इस दिशा में कोई शुभ समाचार मिलेगा. भूमि के क्रय विक्रय ,कृषि कार्य प,शुओं का क्रय आदि के कार्य में लगे लोगों को सामान्य सफलता मिलने के योग हैं. नौकरी करने वाले लोगों को अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ होगा. अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखें. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को अपनी व्यापारिक नीति में सकारात्मक परिवर्तन करने की आवश्यकता रहेगी. किसी राजनीतिक अभियान की कमान आपको मिल सकती है. जिससे आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा संबंधों में दूरियां बढ़ सकती हैं.
कुंभ : आज व्यापार में किसी साथी से अपेक्षित सहयोग न मिलने से अपेक्षित लाभ होने में अथवा उन्नत होने में बाधा उत्पन्न हो सकती है. नवीन व्यापार शुरू करने से पहले वरिष्ठ परिजनों से अच्छा अथवा किसी अनुभवी व्यक्ति से परामर्श करें. कोर्ट कचहरी के मामले में सावधानी बरतें. जेल में बंद लोग अपनी मुक्ति का प्रयास करें. सफलता मिल सकती है. राजनीति में आपकी मधुर वाणी, व्यवहार कुशलता समर्थकों की वृद्धि में सहायक सिद्ध होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को अपनी व्यापार नीति में सकारात्मक परिवर्तन करने की आवश्यकता रहेगी. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सावधानी बरतें.
मीन : आज राजनीति में आपके विरोधी परास्त होंगे,आपका वर्चस्व बढ़ेगा. आपके नेतृत्व का डंका बजेगा. राजनीतिक क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. कोई महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है. शासन सत्ता में बैठे लोगों को नए दायित्व मिलेंगे. अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में जुड़े हुए व्यक्तियों को लाभ होने की संभावना रहेगी. आपके कार्यों की लोग प्रशंसा करेंगे. व्यावसायिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होने की संभावना रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी और को न सौंपे आप स्वयं उस जिम्मेदारी को उठाएं अन्यथा आपका काम बना हुआ बिगाड़ सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आने से विरोधी सन्न रह जाएंगे. नए वाहन खरीदने की महत्वाकांक्षा पूरी होगी.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 16:43 IST