Thursday, September 25, 2025
25.5 C
Surat

Daily Horoscope: कर्क राशि वालों के लिए दिन शुभ, सिंह वाले करेंगे व्यवसाय बढ़ाने का प्रयास, पढ़ें सभी राशियों का राशिफल


Last Updated:

Daily Horoscope: वृषभ राशि वाले आज एक नई एसोसिएशन या साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं. आप व्यावसायिक परियोजनाओं में प्रति उत्साही और आश्वस्त हैं अत: आप भविष्य में पूर्ण सफलता प्राप्त कर पाएंगे. पढ़ें 12 राशियों क…और पढ़ें

कर्क राशि वालों के लिए दिन शुभ, सिंह वाले करेंगे व्यवसाय बढ़ाने का प्रयास

मेष : आज दिन की शुरूआत अच्छी होगी. छात्रों को आज कोई शुभ सूचना मिलने वाली है. जिससे करियर में बदलाव आयेगा. अगर आप नया वाहन खरीदने चाह रहे हैं तो उसकी प्लानिंग के लिए आज का दिन शुभ है. इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी अच्छी कम्पनी से जॉब के लिये ऑफर मिल सकता है. नियमित खान-पान पर ध्यान देनने की आवश्यकता है. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है.

वृषभ : आप एक नई एसोसिएशन या साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं. आप व्यावसायिक परियोजनाओं में प्रति उत्साही और आश्वस्त हैं अत: आप भविष्य में पूर्ण सफलता प्राप्त कर पाएंगे. यदि कोई कानूनी मामला लंबित है तो आज आपको सफलता मिल सकती है. परिवार और दोस्त खुशी के समय और यादगार अवसरों को मनाने के लिए इकट्ठा होंगे. बच्चे परीक्षा में सफल होंगे जो पूरे परिवार के लिए खुशी की बात है. वित्तीय उपक्रमों और निवेशों की लाभ की ध्वनि आपको प्रसन्नचित रखेगी.

मिथुन : आज किसी पुराने दोस्त से संपर्क साधने की कोशिश कर सकते हैं. आज आप अपनी वर्त्तमान समस्या को सुलझाने के लिए कोई संतोषजनक समाधान खोजने पडेगें. नव ऊर्जा का संचार होगा. प्रयास सफल होगा. कारोबार की दिशा प्रगति है. कुछ मानसिक चिंता बनेगी. कारोबार में वृद्धि होगी. कारोबार में सामान्यता रहेगी. सामाजिक दायित्व का निर्वाह होगा. स्वास्थ्य में लाभ होगा. उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. हर कार्य मनोबल से करेंगे. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. परिजनों का व्यवहार अच्छा रहेगा.

Nature of In-laws : सास बहू में होगी लड़ाई या प्यार! जन्म कुंडली से मिनटों में करें पता, जानें ज्योतिष से…

कर्क : कर्क राशि वालो के लिए आज का दिन लाभ देने वाला है. इस राशि के लोगों को आज धन की प्राप्ति हो सकती है. परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा. आज आपके विचारों को ऑफिस में सीनियर्स की तरफ से पॉजीटिव रिसपॉन्स मिलेगा. भविष्य के लिए आज लिया गया खास निर्णय आगे चलकर कारगर साबित होगा. आज आपको अधिक प्रेम और सम्मान मिलेगा. प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा.

सिंह : अच्छे व्यावसायिक अवसर आपके व्यवसाय को बढ़ाने और विस्तृत करने में सहायक सिद्ध होंगे. आप नए क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार होंगे. आर्थिक रूप से आप सुरक्षित रहेंगे और संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. बच्चे अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा प्रर्दशन करेंगे और आप उन पर गर्व करेंगे. परिवार आपका पूर्ण सहयोग करेगा तथा परिवार में सदस्यों के मध्य स्नेही वातावरण बना रहेगा. लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे जातकों का आत्मविश्वास उन्हें बीमारी से पार पाने में मदद करेगा और स्वास्थ्य में सुधार संभव है.

कन्या : आपके तारे आज आपको असाधारण शक्ति देंगे. लम्बे समय से अटके मुआवजे और कर्ज आदि आखिरकार आपको मिल जाएंगे. आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं. अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं. नया प्रेम संबंध भी आज शुरू हो सकता है. आपके दिमाग में पैसों को लेकर कोई प्लानिंग चल सकती है. यह दिन शादीशुदा जिंदगी के सबसे खास दिनों में से एक रहेगा. आपको समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा भी मिलेगी.

तुला : आज का दिन आपके लिए ठीक रहने वाला है. आज आप किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे.आज आपको किसी अपने से धन की प्राप्ति होगी. जरूरी कामों में जीवनसाथी का योगदान कारगर साबित होगा. इस राशि के लोगों को आज घरों से बाहर निकलने पर सावधानी पूर्वक वाहनों का प्रयोग करना चाहिए. आज घर से बाहर निकलने से पहले घर में किसी कन्या का आशीर्वाद लेकर निकलें तो निश्चित लाभ की प्राप्ति होगी.

वृश्चिक : व्यवसाय में उन लोगों के लिए यह एक अनुकूल अवधि है और आप एक नयी साझेदारी में प्रवेश कर रहें हैं. व्यावसायिक और आर्थिक परियोजनाएं उचित विचार और परिश्रम के बाद ही पूर्ण और संपन्न होंगी. आप महत्वपूर्ण लोगो को प्रभावित एवं उनसे संपर्क स्थापित कर पाएंगे. वित्तीय रूप से आज का दिन आपके लिए दिन अच्छा रहेगा, लेकिन आपको अपने खर्च को नियंत्रित करने की आवश्यकता है. आपके प्रेम संबंध में मधुरता आएगी. आपके आज के दिन माता –पिता से कुछ मतभेद हो सकते है.

किचन में रखी इस चीज से बदल जाएगी किस्मत! घर का वास्तु, नजर दोष और नौकरी की समस्या भी होगी दूर, करें ये उपाय

धनु : आज का दिन आपके लिए निवेश करने के लिए अच्छा साबित हो सकता है. कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं. आज आपको कही से किसी नौकरी का ऑफर मिलेगा, किसी को पैसे उधार ना दे. भावुकता पर नियंत्रण रखें. आप आज कोई भी काम करें तो अच्छे से सोच विचार कर ले, किसी भी काम में सिर्फ फायदा ही ना देखें उससे होने वाले नुकसान को भी देखें. परिजन आपके भविष्य को लेकर परेशान रहेंगे. धन कोष में वृद्धि होगी. वैचारिक दृढ़ता और मानसिक स्थिरता के कारण कार्यसफलता में सरलता होगी.

मकर : आज आपका दिन उत्साह पूर्ण रहेगा. आज आपका समय दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बितेगा, जिससे आपके रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. आज आपको समारोह में जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है. कारोबारियों के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आप पिछले दिनों हुई गलतियों को सुधार कर रूके हुए कामों में आगे बढ़ा सकते है. आज के दिन शारीरिक और भावनात्मक रूप से आपको आराम मिलेगा. आप अपने काम को अधिक समय दे सकेंगे.

कुंभ : किस्मत आपका साथ देगी और महत्वाकांक्षी परियोजनाएं गति पकड़ सकती है. नए क्षेत्र में उद्यम करते समय अथवा नए सहयोगियों के साथ बातचीत करते हुए अपने शब्दों एव विचारों का चयन खूब सोच-समझ कर कीजिए. आप सामूहिक चर्चा, बैठकों, सम्मेलनों में भाग लें और आसानी से अपने विचार बिंदु को व्यक्त कर पाएंगे. पारिवारिक परिवेश में काफी समय से लंबित कार्य आक पूरे किए जा सकते हैं. परिवार के सदस्यों की संगति में यात्रा से आनंद और शांति मिलेगी.

मीन : आज पारिवारिक असयोग से मन व्यथित हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन की संभावना बन रही है. व्यक्ति विशेष से धन लाभ की संभावना है. मध्याह्न के बाद आपका मन प्रफुल्लित रहेगा. नए कार्य का प्रारंभ न करने का साहस आज न कीजिएगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से आज का दिन सामान्य रहेगा. यात्रा द्वारा लाभ होगा. प्रेम प्रसंगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. प्रतिद्वंदी आप पर हावी हो सकते हैं. आज केजरीवाल दिन आप यदि किसी भी कार्य में हाथ डालेंगे तो वह कार्य अत्यंत लाभकारी साबित होगा. आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.

homeastro

कर्क राशि वालों के लिए दिन शुभ, सिंह वाले करेंगे व्यवसाय बढ़ाने का प्रयास

Hot this week

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...

Topics

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img