Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Daily Horoscope : मिथुन राशि वालों को मिलेगा बिजनेस से लाभ, तुला वालों को मिलेगी बीमारी से मुक्ति! पढ़ें आज का राशिफल


Last Updated:

Daily Horoscope : कर्क राशि वालों के जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है. कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है. प…और पढ़ें

Daily Horoscope : मिथुन राशि वालों को मिलेगा बिजनेस से लाभ ! पढ़ें आज का राशिफल

मेष : अपने खर्चों पर काबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. आपका आकर्षक स्वभाव और खुशमिजाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इजाफा करेगा. अपने प्रिय के साथ खरीदारी करने जाते समय ज्यादा आक्रामक व्यवहार न करें. अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक्त अपने शब्दों को गौर से चुनें.

वृषभ : आज का दिन आप अपने जीवनसाथी संग स्नेह से बिताएंगे. इससे मूड बेहतरीन बनान रहेगा. आपका काम करने का नया अंदाज आज उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप के कामों पर नजदीकी नजर रखते हैं. इस राशि के बिजनेसमैन के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा, क्योकि आज बिजनेस की डील आपके पक्ष में आएगी. आज अचानक कोई करीबी दोस्त आपके घर आ सकता हैं. माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें, बिगड़ते काम बन जाएंगे. व्यवसाय में उच्च अधिकारियों से लाभ होगा.

मिथुन : आज व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में नयी योजना लागू करेंगे. जरूरत से ज़्यादा खर्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. पारिवारिक वातावरण में अनुकूलता रहेगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मनोरंजन के पीछे धन का व्यय होगा. आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे. नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा व साक्षात्कार आदि कार्यों में सफलता मिलेगी.

Radha Rani: किस उद्देश्य के लिए हुआ था राधा रानी का अवतार? उनके पिता ने कब मांगा था वरदान, जानें पौराणिक कथा

कर्क : जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है. कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है. यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा. आपको बढ़िया परिणामों को पाने के लिए अपनी तरफ़ से बेहतरीन प्रयास करने की आवश्यकता है. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. योग ध्यान और आध्यात्मिकता द्वारा मन को शांति मिलेगी.

सिंह : आज का दिन पहले से बेहतर रहेगा. जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं वो आज किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहाँ आपकी बातों पर सबका ध्यान केंद्रित होगा. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए दिन बढ़िया रहेगा. क्लास एक्जाम में पेपर शानदार होने से उत्साहित महसूस करेंगे. इस राशि के कपड़ा व्यापारी के लिए आज का दिन मुनाफे का रहेगा. सरकारी नौकरी करने वालों को आज प्रमोशन हो सकता है. हनुमान जी को लाल सिंदूर चढ़ाएं, परेशानियां खत्म होंगी.

कन्या : आज आप कार्यस्थल पर तनाव का अनुभव करेंगे. नए संपर्क कार्य क्षेत्र में सफलता दिलवाएंगे. आप किसी बात से मन ही मन डर रहे हैं. वर्तमान समय शांति पूर्वक बिताना होगा. गुस्से को काबू में रखें. रुके कार्य पूरे होंगे. विलासिता के सामानों पर खर्च बढ़ेगा. अनैतिक कार्यों से दूर रहें. नए सम्बन्ध बनाने से पहले सोचें. धन खर्च ज्यादा होने से आर्थिक परेशानी का अनुभव करेंगे. आपका काम समय से पूरा नहीं होगा. खाने-पीने में ध्यान रखें. शारीरिक, मानसिक अस्वस्थता रहेगी.

तुला : जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है. पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे. आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है. आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा. दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी. दिन भर आप थोड़े सुस्त और अनमने रह सकते हैं, जिससे आपके काम की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा. यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए.

वृश्चिक : आज का दिन परिवार वालों के साथ बितेगा. अगर आपका बच्चा परीक्षा में बहुत अच्छा न कर सके तो उसे फटकारें नहीं, बल्कि अगली बार बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करें. आज दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ टाइम स्पेंड करने की संभावना बन रही हैं. आज आराम के लिए बहुत कम समय है, क्योंकि पेंडिंग काम को पूरा करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी . आज आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं. गाय को रोटी खिलाने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

Vastu Tips for Painting: घर में इस जगह लगा दें ये पेंटिंग! बरसने लगेगा पैसा, नहीं आएगी समस्या! जानें वास्तु नियम

धनु : आज आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी. मानसिक रूप से आज आप वैचारिक स्थिरता की अनुभूति करेंगे, जिसके परिणामस्वरुप आप लगन के साथ काम कर पाएंगे. आज आप आर्थिक योजना बना सकेगें और परिवार की जरूरतें भी पूरी करेंगे. आप में से कुछ लोग आज रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ अच्छा दिन बिताएंगे. प्यार के मोर्चे पर कुछ प्रयास करने से भाग्य का भी साथ मिलने की संभावना है. स्वास्थ को नजरअंदाज करना मंहगा पड़ सकता है. महत्वपूर्ण काम करने से आपको थकान महसूस होगी.

मकर : आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा. आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा. सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है. अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें. आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा.

कुंभ : आज का दिन धार्मिक कार्यों में बीतेगा. आज आप भजन-कीर्तन में शामिल होने की योजना बनाऐंगे. इस राशि के लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है. आज लवमेट का दिन रोमांस से भरपूर होने की संभावना है. आज दफ़्तर में मशीनों की ख़राबी परेशानी का सबब बन सकती है. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे, तो वह आपका पीछा नहीं छोड़ेगी, बेहतर हैं उसको उसी टाइम सॉल्व करें. घर से बाहर निकलते समय दही और शक्कर खाकर निकलने से आपके सारे काम होंगे.

मीन : सिर्फ एकाग्रता के दम पर आज आप बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. लगातार यही ध्यान रखें कि आपका लक्ष्य क्या है और उसे कैसे पूरा किया जा सकता है. बातचीत, यात्रा और शिक्षा के मामले आपके लिए खास रहेंगे. किसी करीबी व्यक्ति के साथ रिश्ते सुधर जाएंगे. भविष्य को लेकर जो आशंका है, उस पर अपने दोस्तों से बात करें. कोई समाधान मिल जाएगा. दोस्तों और परिवार का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में सफलता भी मिलेगी. अपने मन की शांति ऐसे ही बनाए रखें जिससे आपके परिवार में आनंदमय वातावरण बना रहेगा. आराम करने की जरूरत है.

homeastro

Daily Horoscope : मिथुन राशि वालों को मिलेगा बिजनेस से लाभ ! पढ़ें आज का राशिफल

Hot this week

इन बीमारियों में भूल कर भी ना खाएं बैगन, वरना जाना पड़ सकता है अस्पताल

बैंगन को सब्जियों का राजा कहा जाता है,...

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...

Topics

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img