Tuesday, November 4, 2025
24.6 C
Surat

Delhi Gurudwaras preparing grandly for Guru Nanak Prakash Parv


Last Updated:

Guru Nanak Jayanti 2025: दिल्ली के गुरुद्वारों में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर भव्य सजावट और सिख इतिहास की प्रदर्शनी लगी. श्रद्धालु बांग्ला साहिब समेत कई गुरुद्वारों में पहुंचे. बांग्ला साहिब गुरुद्वारा को लाइट और फूलों से सजाया जा रहा है. इस मौके पर गुरुद्वारा बंगला साहिब में सिख इतिहास और साहित्य की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में गुरु नानक देव जी के उपदेशों, पुराने हस्तलिखित ग्रंथों और ऐतिहासिक तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया.

दिल्ली: फूलों और लाइटों से सजे गुरुद्वारे, बंगला साहिब में लगी खास प्रदर्शनीगुरु नानक जयंती 2025

दिल्लीः सिख समाज के पहले गुरु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को भव्य धूमधाम से मनाने के लिए दिल्ली के सभी गुरुद्वारों में तैयारियां शुरू हो गई है. खासकर बांग्ला साहिब गुरुद्वारा को लाइट और फूलों से सजाया जा रहा है. इस मौके पर गुरुद्वारा बंगला साहिब में सिख इतिहास और साहित्य की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में गुरु नानक देव जी के उपदेशों, पुराने हस्तलिखित ग्रंथों और ऐतिहासिक तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया. श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर सिख धर्म की विरासत को नजदीक से देख रहे हैं.

हर साल लगती है प्रदर्शनी 
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका, महासचिव जगदीप सिंह काहलों और धर्म प्रचार चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर ने बताया कि हर साल गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर यह प्रदर्शनी आयोजित की जाती है, ताकि लोग सिख इतिहास और परंपराओं से और करीब जुड़ सकें. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य नई पीढ़ी को गुरु साहिबान की शिक्षाओं और सिख संस्कृति की गहराई से परिचित कराना है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रदर्शनी देखने पहुंचे और सिख साहित्य व कला की इस झलक को सराहा.

क्यों मनाई जाती है गुरु नानक जयंती
गुरु नानक जयंती, जिसे गुरु पर्व, प्रकाश पर्व या गुरु पूरब भी कहा जाता है, सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है. यही वह दिन है जब उन्होंने इंसानियत, समानता और सेवा का संदेश पूरी दुनिया को दिया था.गुरु नानक देव जी ने ही सिख धर्म की स्थापना की थी. इसलिए यह दिन सिख समुदाय के लिए बेहद पवित्र और खास माना जाता है.

इन गुरुद्वारा में भी खास रौनक
दिल्ली के बाकी प्रमुख गुरुद्वारे जैसे सीस गंज साहिब, रकाब गंज साहिब, मजनूं का टीला और नानक प्याऊ भी प्रकाश पर्व के स्वागत में पूरी तरह तैयार हैं. इन गुरुद्वारों में सजावट का काम जोरों पर है. हर जगह रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों की मालाओं और दीयों से परिसर को सजाया जा रहा है.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

दिल्ली: फूलों और लाइटों से सजे गुरुद्वारे, बंगला साहिब में लगी खास प्रदर्शनी

Hot this week

Aaj ka Rashifal 4 November 2025 Todays Horoscope । 4 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...

Topics

Aaj ka Rashifal 4 November 2025 Todays Horoscope । 4 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...

aaj ka Vrishchik rashifal 04 November 2025 Scorpio horoscope in hindi Ashubh Grah Dosh

Last Updated:November 04, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img