Friday, October 31, 2025
25 C
Surat

Dev Diwali : चित्रकूट वाले 11 दिन बाद क्यों मनाएंगे दिवाली? यहां भगवान राम ने यहां खुद जलाए थे दीये, जानें क्यों?


Last Updated:

Dev Diwali Chitrakoot : प्रशासन और स्थानीय साधु-संतों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बार मंदाकिनी नदी का नजारा देखते ही बनेगा. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख 11 हजार दीप आएंगे. नगर पालिका कर्वी ने अलग इंतजाम किया है. चित्रकूटवासियों को इस दिन का इंतजार पूरे साल रहता है. असली दिवाली उनकी यही है.

चित्रकूट. धर्म नगरी चित्रकूट प्रभु श्रीराम की तपोस्थली मानी जाती है, जो एक बार फिर भक्ति और आस्था के रंगों में रंगने जा रही है. कल (शनिवार) देव दीपावली के पावन अवसर पर यहां का रामघाट पूरी तरह से रोशनी में नहाया नजर आएगा. मां मंदाकिनी के किनारे लाखों श्रद्धालु दीप जलाकर प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे. इस आयोजन के लिए प्रशासन और स्थानीय साधु-संतों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अनुमान है कि इस बार मां मंदाकिनी नदी दो लाख दीपों से जगमगाएगी, जिससे पूरा घाट दिव्य और अलौकिक दृश्य पेश करेगा.

क्या है मान्यता

मान्यता के अनुसार, लंका विजय के बाद भगवान राम ने मां मंदाकिनी में दीपदान किया था, तभी से यह परंपरा देव दीपावली के रूप में हर साल बड़े हर्षोल्लास से मनाई जाती है. इस दिन को लेकर चित्रकूटवासियों में विशेष उत्साह भी रहता है. इस बार नगर पालिका परिषद कर्वी की ओर से घाटों पर 21 हजार दीपों से सजावट की जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख 11 हजार दीपों का दीपोत्सव और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. कल शाम को जब मां मंदाकिनी की लहरों पर दीप तैरेंगे, आसमान में आतिशबाजी की चमक गूंजेगी और भक्ति गीतों की धुनें घाट पर गूंजेंगी, तब चित्रकूट एक बार फिर राममय हो उठेगा. साधु-संतों और श्रद्धालुओं के समूह घाटों पर आरती और भजन संध्या में शामिल होंगे, जो इस आयोजन को और भी भव्य बना देंगे.

भक्ति मय यादगार अनुभव

नगर पालिका कर्वी के अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने बताया कि देव दीपावली के अवसर पर इस बार रामघाट की भव्य सजावट और आतिशबाजी की विशेष व्यवस्था की गई है. हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को एक भक्ति मय और यादगार अनुभव मिले. हर साल की तरह इस बार भी घाटों की सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा और पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था की गई है. चित्रकूट की देव दीपावली न केवल धार्मिक महत्त्व रखती है, बल्कि हमेशा से बहुत खास रही है.

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

चित्रकूट वाले 11 दिन बाद क्यों मनाएंगे दिवाली? राम ने खुद जलाए थे दीये, जानें

Hot this week

Topics

guru nanak jayanti 2025 5 november delhi famous gurudwara local18

Last Updated:October 31, 2025, 18:34 ISTGuru nanak jayanti...

Adrak khane ke fayde: सर्दियों में अदरक खाने के फायदे और सेवन का तरीका

हमारी रसोई ही असल में एक छोटी दवाखाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img