Last Updated:
Dev Diwali Lucky Zodiacs: देव दिवाली 5 नवंबर को है. टैरो कार्ड के अनुसार देव दिवाली 4 राशिवालों के लिए लकी है. इस अवसर पर इन लोगों को मनचाही जॉब मिलने की उम्मीद है. शिव कृपा से इनकी करियर में उन्नति होगी. आइए टैरो कार्ड से जानते हैं देव दिवाली की लकी राशियों के बारे में.
देव दिवाली की लकी राशियां
मेष: टैरो कार्ड के अनुसार, देव दिवाली के अवसर पर मेष राशि के लोगों की कोई बड़ी इच्छा पूरी होने की उम्मीद है. इस दिन किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी, बस आपको सकारात्मक रहना होगा. जो लोग देव दिवाली पर कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस करना चाहते हैं तो यह दिन शुभ है. इसमें सफलता की संभावना है. जो लोग बेरोजगार हैं और नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको मनचाही जॉब मिल सकती है. देव दिवाली पर आपको काई उपलब्धि या खुशखबरी भी मिल सकती है.
सिंह: देव दिवाली के अवसर पर सिंह राशिवालों को नई जॉब मिलने की संभावना है. टैरो कार्ड के अनुसार देव दिवाली पर आपको कोई नई डील मिल सकती है, बिजनेस करने वालों को गोल्डन चांस मिल सकता है. कोई पॉर्टनरशिप या निवेश का ऑफर पा सकते हैं. इस दिन आपका मन पूजा पाठ में लगेगा. आप अपने करियर में उन्नति और स्थायीत्व की उम्मीद कर रहे हैं. नया काम करने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जल्दीबाजी में गलत फैसले करने से बचें. नौकरी करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा है, आपको लोगों का साथ और मदद प्राप्त होगा. मन खुश रहेगा.
कुंभ: टैरो कार्ड के अनुसार, कुंभ राशि के जातक देव दिवाली पर कोई नया काम या प्रोजेक्ट शुरू करने का प्रयास कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने बड़े लोगों को मनाएंगे या अपने प्रोजेक्ट के सभी पहलुओं को समझाकर उनकी सहमति हासिल करेंगे. आप अपने लगन और मेहनत से सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस दिन आपके रिश्ते मधुर रहेंगे और लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे. हालांकि बिजनेस करने वाले लोग देव दिवाली पर अपने काम को लेकर कुछ बड़ा फैसला कर सकते हैं. आपको मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होने की उम्मीद है.
मीन: देव दिवाली का दिन मीन राशिवालों के करियर के लिए अच्छा होगा. इस दिन आपके द्वार पर कोई नया अवसर दस्तक दे सकता है. आपको अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. यह आपके लिए तरक्की का मौका हो सकता है. वहीं बिजनेस करने वालों को भी मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है, जो भविष्य में आपको लाभ देगा. मीन राशिवाले लोग इस दिन नया मकान खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

                                    





