Last Updated:
Dev Guru Margi New Year 2026 : नए साल 2026 का शासक ग्रह बृहस्पति (देवगुरु बृहस्पति) होगा. इस साल मंगल ग्रह मंत्री की भूमिका में रहेगा. ज्योतिष में, इस ग्रह से जुड़े दो रत्न बहुत शुभ माने जाते हैं.

देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं. एक निश्चित समय पर वे राशि बदलते हैं. बृहस्पति के मिथुन में प्रवेश करने से वे कुछ समय के लिए कई राशियों में जाएंगे. 11 नवंबर 2025 को बृहस्पति कर्क में वक्री हुए थे, इसके बाद 5 दिसंबर 2025 को फिर वक्री स्थिति में मिथुन में प्रवेश करेंगे.

11 नवंबर 2025 को बृहस्पति कर्क राशि में वक्री हुए थे, इसके बाद 5 दिसंबर 2025 को फिर वक्री अवस्था में मिथुन में प्रवेश करेंगे. प्रतीकात्मक तस्वीर.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्किराम के अनुसार, 11 मार्च 2026 को देवगुरु बृहस्पति मार्गी होंगे. बृहस्पति के मार्गी होने से पैसे आने वाले हैं. लोगों की जिंदगी में जबरदस्त तरक्की का समय आने वाला है. प्रतीकात्मक तस्वीर.

मेष राशि के लोग बहुत अच्छी स्थिति में रहेंगे, सबसे अच्छे समय से गुजरेंगे. साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है फिर भी अच्छा परिणाम मिलेगा. प्रतीकात्मक तस्वीर.

जिंदगी में बहुत अच्छा समय आएगा, लोग नई शुरुआत कर पाएंगे. पैसे के साथ-साथ घर और गाड़ी भी मिल सकती है. प्रतीकात्मक तस्वीर.

पैसे के साथ-साथ समाज में भी बड़ा बदलाव आएगा, और भी अच्छा समय आने वाला है. जिंदगी की कई परेशानियां जल्दी ही खत्म हो जाएंगी. प्रतीकात्मक तस्वीर.

मिथुन राशि के लोग बृहस्पति के मार्गी होने का फायदा पाएंगे. क्योंकि देवगुरु बृहस्पति की कृपा हमेशा इस राशि पर रहती है. पैसे के साथ-साथ घर और गाड़ी भी मिलेगी. प्रतीकात्मक तस्वीर.

नौकरी और बिजनेस दोनों में बराबर तरक्की होगी. अब आप अपनी जिंदगी का नया पन्ना पलट सकते हैं. अविवाहित लोगों के लिए शादी का प्रस्ताव आने वाला है. आपकी आध्यात्मिक भावना पहले से और बेहतर होगी. प्रतीकात्मक तस्वीर.

वृश्चिक राशि के लोग बृहस्पति के मार्गी होने का सबसे अच्छा फायदा पाएंगे. यह समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. बृहस्पति आपकी राशि के आठवें घर में मार्गी हो रहे हैं. प्रतीकात्मक तस्वीर.

इससे आपको शारीरिक और मानसिक शांति मिलेगी, पैसे पहले से ज्यादा आने वाले हैं. फालतू खर्चे अब कम होंगे. प्रतीकात्मक तस्वीर.

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विषयों को मानना न्यूज 18 की मजबूरी या सलाह नहीं है, कृपया अपनी समझ से फैसला लें. प्रतीकात्मक तस्वीर.
About the Author

Rajvant Prajapati
With more than 4 years above of experience in Digital Media. Currently I am working with News 18. Here, I am covering Hyperlocal News, Agriculture, Lifestyle, Health & Wellness, Beauty, Fashion, Religion an…और पढ़ें







