Last Updated:
ज्योतिषशास्त्र में व्यक्ति के अनेकों समस्याओं का कोई ना कोई उपाय जरुर मिलता है. ये उपाय व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने में मदद करते हैं व उनकी परेशानियों को कम करने में मदद करते हैं.

तमाम कोशिशों के बाद भी नौकरी-बिजनेस में नहीं मिल रही तरक्की? तो घर में चुपचाप रख दें ये 5 चीजें
हाइलाइट्स
- तिजोरी में हल्दी की गांठ रखने से लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.
- घर में श्रीमद्भगवद्गीता रखने से सकारात्मक ऊर्जा संचारित होती है.
- तिजोरी में चांदी का सिक्का रखने से धन संबंधित मार्ग प्रशस्त होते हैं.
Dhan Prapti ke Upay: दुनिया में रहने वाले हर व्यक्ति का जीवन बहुत अलग होता है. कुछ लोग कम मेहनत में भी बड़ी कामयाबी हासिल कर लेते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें उसके हिसाब से तरक्की नहीं मिल पाती है. इसके पीछे कई बार ज्योतिषीय कारण होते हैं, तो कई बार खराब भाग्य के कारण.
तो अगर आपका भाग्य भी आपके साथ नहीं है और आप कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन रिजल्ट्स उस हिसाब से नहीं मिलते हैं तो ज्योतिष के कुछ खास उपाय आपके भाग्य में वृद्धि कर सकते हैं. इन खास उपायों के बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद पचौरी से विस्तार से जानते हैं.
हल्दी की गांठ
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जिस घर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है वहां हमेशा ही सुख-समृद्धि और धन का वास रहता है. अगर व्यक्ति अपनी तिजोरी में हल्दी की गांठ रखते हैं तो इससे लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा घर पर बनी रहती है. क्योंकि हल्दी का संबंध भगवान विष्णु से माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Laddu Gopal Sthapana Niyam: घर में लाना चाहते हैं लड्डू गोपाल, तो पहले जान लें कौन-कौन से 4 दिन हैं शुभ
श्रीमद्भगवद्गीता
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, घर में श्रीमद्भगवद्गीता रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. वैसे तो हिंदू धर्म से जुड़े लगभग हर घर में गीता मौजूद होती है, लेकिन आपको बता दें ज्योतिष कहता है कि घर में श्रीमद्भगवद्गीता रखने से सकारात्मक ऊर्जा घर में संचार करती हैं और इससे व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बढ़ता है, जिससे वह तरक्की करता है.
चांदी का सिक्का
घर की तिजोरी में चांदी का सिक्का रखना व्यक्ति के लिए शुभफलदायी होता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें की जब भी आप सिक्के को तिजोरी में रखें, तो पहले इसपर रोली (कुमकुम) लगा लें, इसके बाद मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए इसे स्थापित करें. इस उपाय से ना सिर्फ आपका सोया हुआ भाग्य खुलेगा साथ ही आपके धन संबंधित मार्ग भी प्रशस्त होंगे.
यह भी पढ़ें- Siddhivinayak Temple Dress Code: श्री सिद्धिविनायक मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, पंडित जी से जानें मंदिरों में क्यों जरुरी है उचित परिधान
पांच कौड़ियां
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कौड़ियां मां लक्ष्मी से संबंधित मानी जाती है और इनकी उत्पत्ती समुद्र से हुई थी. इसलिए जब इसे घर की तिजोरी में रखते हैं तो मां लक्ष्मी का वास उस स्थान पर माना जाता है. लेकिन जब भी तिजोरी में कौड़ियां रखें उनपर हल्दी का तिलक जरुर लगाएं.
गुलाब का पौधा
घर में गुलाब का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है. बता दें कि गुलाब के फूल मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय होते हैं. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति अपने घर में गुलाब का पौधा लगाता है तो इससे सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
January 30, 2025, 19:15 IST
नौकरी-बिजनेस में नहीं मिल रही तरक्की? तो घर में चुपचाप रख दें ये 5 चीजें