देवघर: दीपावली से ठीक पहले धनतेरस का त्योहार आता है. धनतेरस पर खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन धन के देवता कुबेर और धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसा करने से साल भर घर में धन और समृद्धि बनी रहती है. रीतिरिवाजों के अनुसार, धनतेरस के दिन लोग सोना, चांदी, बर्तन, वाहन, और अन्य वस्त्रों की खरीदारी करते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर बेहद प्रसन्न होते हैं. लेकिन एक ऐसी सस्ती वस्तु भी है, जिसकी खरीदारी से माता लक्ष्मी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं और घर में आर्थिक उन्नति होती है. आइए जानते हैं कि वह वस्तु क्या है, देवघर के ज्योतिषाचार्य से.
देवघर के ज्योतिषाचार्य का क्या कहना है?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि हर साल धनतेरस, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है. यह दिन बेहद शुभ होता है क्योंकि इस दिन प्रदोष व्रत भी रहता है. इस साल 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन कुछ न कुछ खरीदने से माता लक्ष्मी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं. ज्यादातर लोग सोना, चांदी, या कोई बर्तन अवश्य खरीदते हैं, लेकिन जो लोग इन महंगी वस्तुओं को खरीद नहीं सकते, वे एक सस्ती वस्तु खरीदकर भी माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं.
किस वस्तु की खरीदारी से होती है माता लक्ष्मी प्रसन्न?
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जो लोग सोना, चांदी, वाहन, या आभूषण नहीं खरीद पाते, उन्हें धनतेरस के दिन एक झाड़ू जरूर खरीदनी चाहिए. झाड़ू को गृह लक्ष्मी माना जाता है. झाड़ू की खरीदारी से माता लक्ष्मी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं और घर में हमेशा आर्थिक बरकत बनी रहती है. झाड़ू से घर की सफाई होती है और जहां सफाई होती है, वहां देवी-देवताओं का वास होता है.
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 10:53 IST