Dhanteras Astro Remedies: भारत में लोग पूजा-पाठ में बहुत आस्था रखते हैं. खासतौर पर दिवाली जैसे पर्व के दौरान अलग-अलग उपाय अपनाए जाते हैं. अगर आप पूरे साल धन के तंगी से दूर रहना चाहते हैं, तो दिवाली के समय कुछ बातों का ख्याल रखें. पूजा-पाठ करते वक्त भी कोई चूक न करें. मुंबई के चण्डिका मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोध पाठक ने Bharat.one से बात करते हुए पूजा और उपायों के बारे में विस्तार से बताया.
धनतेरस पर करें माता लक्ष्मी को खुश
दिवाली के त्योहार पर खास रूप से माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जिससे धन की बढ़ोतरी हो. इस वर्ष धनतेरस पर यानि आज लक्ष्मी माता की पूजा करना बहुत फलदायी हो सकता है. आज मंगलवार पड़ रहा है, जो देवी की पूजा के लिए विशेष माना जाता है. इस दिन देवी की आराधना करने से वह जल्दी प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. आज माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है.
इसे भी पढ़ें – Diwali 2024 Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर…दिवाली किस दिन मनाना है सही? गलत तारीख को न मना लें त्योहार
इन 3 दिन देवी की जरूर करें पूजा
चण्डिका मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोध पाठक Bharat.one से बात करते हुए बताते हैं कि माता के दर्शन के लिए हर दिन खास होता है. हर हफ्ते में मंगलवार, शुक्रवार और पूर्णिमा..इन तीन दिनों के दौरान देवी की पूजा विशेष रूप से शक्तिशाली होती है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दौरान दैवीय ऊर्जा बढ़ जाती है. भक्त अनुष्ठानों, प्रार्थनाओं और प्रसाद में संलग्न होते हैं जो देवी के साथ गहरा संबंध बढ़ाते हैं, शक्ति, समृद्धि और सुरक्षा का आशीर्वाद आमंत्रित करते हैं.
धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए धनिया, झाड़ू और बर्तन की खरीदारी जरूर करें. घर के मंदिर को साफ कर देवी को खुश करें.धनतेरस के बाद छोटी दिवाली और दिवाली के दिन भी पूरी श्रद्धा से पूजा पाठ करें. ऐसा करने से आपके घर से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 11:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.