वाराणसी: दिवाली के महापर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का महापर्व मनाया जाता है. इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और कुबेर के साथ भगवान धन्वंतरि के पूजा का विधान है. इस दिन खरीदारी का भी अपना विशेष महत्व होता है. सोना, चांदी, फ़्लैट, मकान और गाड़ी सहित अन्य चीजें खरीदना इस दिन बेहद शुभ माना जाता है. धनतेरस पर इन चीजों को खरीदने के लिए सबसे शुभ समय क्या है आइए जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से…
काशी के ज्योतिषी स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस बार धनतेरस का महापर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन खरीदारी के लिए पूरे दिन में 3 मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ है. जिसमें खरीदारी से आपकी किस्मत में चार चांद लग सकता है.
सौभाग्य में होगी वृद्धि
स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी सहित अन्य बेशकीमती सामान को खरीदने के लिए दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 57 मिनट का समय सबसे शुभ है. यह आपके सौभाग्य में बढ़ोतरी करेगा.
फ्लैट और मकान खरीदने का शुभ मुहूर्त
स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इसके अलावा आप यदि जमीन, फ़्लैट या मकान खरीदना चाहते हैं तो सुबह 10 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 32 तक का समय सबसे उपयुक्त है. इसके अलावा वाहन, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े सामान खरीद रहे हैं तो आपको दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजकर 2 मिनट के बीच इसकी खरीदारी करनी चाहिए.
धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त
स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि धनतेरस पर खरीदारी के अलावा पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय शाम 6 बजकर 20 मिनट से लेकर 8 बजकर 2 मिनट तक है. इस समय में ही लोगों को घर में मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. इससे पूरे साल उनकी कृपा बनी रहती है.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 12:30 IST