कर्क राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ फल देने वाला है.इससे आपकी किस्मत चमकेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
Dhanteras 2024 Shubh Sanyog : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों का बड़ा महत्व बताया गया है. इन्हीं के माध्यम से पूरी 12 राशि के जातकों का भविष्य ज्ञात होता है. वहीं जब भी किसी ग्रह का प्रवेश किसी दूसरी राशि या नक्षत्र बदलाव होता है तो इसका शुभ और अशुभ प्रभाव इन राशियों पर पड़ता है. इसके अलावा कई बार एक से दूसरी राशि में किसी ग्रह के गोचर से कई तरह के योग और संयोग भी बनते हैं, जो कई राशियों के लिए बेहद शुभ होते हैं. कुछ ऐसा ही इस साल धनतेरस पर होने जा रहा है.
भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, इस दिन त्रिग्रही योग, त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग, वैधृति योग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है. ऐसे में कुछ राशि वाले जातकों की किस्मत खुल सकती है. कौन सी हैं वे राशियां आइए जानते हैं.
कर्क राशि
धनतेरस पर बनने जा रहा खास योग इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ फल देने वाला है. इससे आपकी किस्मत चमकेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इसका असर आपके कार्यक्षेत्र पर भी पड़ेगा, जिससे आपकी उन्नति के योग बनेंगे. यदि आप व्यापारी हैं तो आपको मुनाफा मिलेगा. इसके अलावा इस योग से आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि भी होगी.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए के लिए भी यह संयोग लाभ प्रदान करने वाला है. यदि आपने निवेश किया है तो आपको इसका जबरदस्त लाभ मिलने वाला है, जिससे आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी. साथ ही आपको जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में भी अच्छी खबर मिल सकती है. इसके अलावा आपके कार्यस्थल पर भी आपके मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
धनु राशि
धनतेरस पर बनने जा रहे इस खास योग का शुभ प्रभाव धनु राशि के जातकों पर पड़ेगा. आपके लिए आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और यदि आप बेरोजगार हैं और लंबे समय से किसी नौकरी की तलाश में हैं तो आपका इंतजार खत्म होगा और आपको नए अवसर मिलेंगे. खास तौर पर आपकी कामना सरकारी नौकरी की है तो वह तमन्ना भी अब पूरी हो सकती है.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 14:23 IST







