पटना. सनातन धर्म में कार्तिक माह का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. इसे धर्ममास भी कहा जाता है. इस महीने में कई प्रमुख त्योहार, जैसे धनतेरस, दीपावली और छठ, बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं. दीपावली का त्योहार धनतेरस से शुरू होता है, जो इस साल 29 अक्टूबर को पड़ रही है. इस वर्ष दीपावली से पहले पांच दिन ऐसे हैं, जिन्हें खरीदारी के लिए विशेष रूप से शुभ माना जा रहा है. इन दिनों में लोग सोना-चांदी, बर्तन, गाड़ियां, जमीन, पीतल के सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी चीजें खरीद सकते हैं. धनतेरस के दिन सिद्ध योग बन रहा है, जो इसे खरीदारी के लिए बेहद शुभ बनाता है. इस दिन धार्मिक अनुष्ठानों का भी विशेष महत्व होता है.
पटना के मशहूर ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार, धनतेरस पर धातुओं की खरीदारी अत्यंत शुभ मानी जाती है. इस दिन सोना, चांदी, तांबा, पीतल और कांसे जैसी धातुओं की खरीद से समृद्धि और शुभ लाभ प्राप्त होता है.
आइए जानें किन दिनों पर कौन से शुभ योग बन रहे हैं:
25 अक्टूबर: इस दिन शुक्र पुष्य योग बन रहा है, जो सोना-चांदी, आभूषण, भूमि, वाहन, कपड़े और बर्तनों की खरीदारी के लिए शुभ है. इस दिन नए व्यापार की शुरुआत और पूंजी निवेश करना भी लाभकारी माना जाता है.
28 अक्टूबर: रंभा एकादशी इस साल सिद्ध योग में पड़ रही है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का आरंभ होता है और चांदी के आभूषण, तांबे के सामान, मवेशी और इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी शुभ मानी जाती है.
29 अक्टूबर: धनतेरस और धन्वंतरि जयंती के दिन सिद्ध योग का संयोग बन रहा है. इस दिन सोना-चांदी के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, बर्तन, झाड़ू और वाहन खरीदने से विशेष लाभ होता है.
30 अक्टूबर: हनुमंत जयंती के अवसर पर वैधृति योग बन रहा है, जो गृह उपयोगी सामान की खरीदारी के लिए लाभकारी होता है.
31 अक्टूबर: दीपावली के दिन प्रीति योग बन रहा है, जिसमें पूजन सामग्री, वस्त्र और अन्य घरेलू वस्तुओं की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का पूजन करने से सुख, समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है.
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 09:58 IST