Last Updated:
Dhanteras And Diwali Puja Mantra: धनतेरस और दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की जाती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है. इस दिन पूजा में मंत्रों का जप किया जाता है. निरंतर जप से ध्वनि तरंगें उत्पन्न होती हैं जो वातावरण को शुद्ध करती हैं, जिससे घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है. आइए मंत्रों के बारे में…
Dhanteras And Diwali Puja Mantra: धनतेरस और दीपावली का पर्व हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की विधि विधान के साथ घर-घर पूजा होती है और सभी को माता आशीर्वाद भी देती हैं. धनतेरस और दिवाली के दिन मंत्र जप का विशेष महत्व बताया गया है, क्योंकि यह समय शुभ ग्रह योगों, देवी लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धन्वंतरि देव की आराधना का काल होता है. इन दिनों किए गए मंत्र-जप से स्वास्थ्य, धन, समृद्धि और पारिवारिक सौभाग्य की वृद्धि होती है क्योंकि मंत्र जप करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है, जिससे घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है. आइए जानते हैं दिवाली और धनतरेस पर किन शक्तिशाली मंत्रों का जप करें…

धनतेरस और दीपावली (अमावस्या) के दिन मंत्र-जप (Dhanteras And Diwali Puja Mantra)
धनतेरस के दिन मंत्र-जप
भगवान धन्वंतरि मंत्र
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय धन्वंतरये अमृतकलशहस्ताय सर्वभयविनाशाय सर्वरोगनिवारणाय त्रिलोकपथाय श्रीमाहाविष्णवे नमः।
लक्ष्मी बीज मंत्र:
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः।
कमलगट्टे की माला से 108 बार जप करें.
लक्ष्मी-नारायण मंत्र
ॐ श्री लक्ष्मी नारायणाभ्यां नमः।
श्री सूक्त (वैदिक मंत्र)
ॐ हिरण्यवर्णां हरिणीं सुवर्णरजतस्रजाम्।
चन्द्रां हिरण्यमयीं लक्ष्मीं जातवेदो म आवह॥
लक्ष्मी गायत्री मंत्र
ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नी च धीमहि।
तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्॥
कुबेर धन मंत्र
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये नमः।
कुबेर बीज मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्मीकुबेराय नमः॥
श्री गणेश जी के मंत्र
गणेश बीज मंत्र
ॐ गं गणपतये नमः॥
गणेश गायत्री मंत्र
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि। तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्॥
सिद्धिविनायक मंत्र
ॐ नमो सिद्धिविनायकाय सर्वकार्येषु सर्वदा॥
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें