Tuesday, November 11, 2025
27 C
Surat

dharmendra news numerology prediction daring personality date of birth know 10 facts here | latest dharmendra news in hindi | धर्मेद्र की डेयरिंग पर्सनैलिटी का राज! छिपा है उनके जन्म की तारीख में, जानें ऐसे लोगों की 10 खास बातें


Last Updated:

Dharmendra News Numerology Prediction: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं है. वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. धर्मेंद्र का नाम आते ही मन में एक डेयरिंग पर्सनैलिटी की छवि उभरती है. उनकी डेयरिंग पर्सनैलिटी का राज उनकी जन्मतिथि में छिपा है. अंक ज्योतिष की मदद से जानते हैं कि धर्मेंद्र की जन्म तारीख 8 या मूलांक 8 के लोगों की विशेषताएं क्या हैं?

धर्मेंद्र की डेयरिंग पर्सनैलिटी का राज, छिपा है उनके जन्म की तारीख में, जानेंधर्मेंद्र का मूलांक 8 है. (फोटो साभार:aapkadharam/Instagram)

Dharmendra News Numerology Prediction: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में धर्मेंद्र का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. उन्होंने अपने अभिनय से पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी है, जो आज भी उनके फैंस के दिलों में ताजा है. शोले के वीरू का किरदार भला कौन भूल सकता है. धर्मेंद्र का नाम आते ही व्यक्ति के जहन में एक जिंदादिल इंसान की छवि उभरती है. उनकी डेयरिंग पर्सनैलिटी के सब लोग कायल हैं. बड़ी उम्र में भी वे रील्स और अपने ​वीडियोज के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े रहते हैं, जिसमें ​एक्टिव धर्मेंद्र अपनी शायरी, कुकिंग या अपने अनोखे अंदाज से लोगों को गुदगुदाते हैं. धर्मेंद्र की डेयरिंग पर्सनैलिटी का राज उनके जन्म की तारीख ​में छिपा है. धर्मेंद्र का मूलांक 8 है. अंक ज्योतिष की मदद से जानते हैं कि धर्मेंद्र की जन्म तारीख 8 या मूलांक 8 के लोगों की विशेषताएं क्या हैं?

धर्मेंद्र का मूलांक 8

सुपरस्टार धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को लुधियाना के नसराली गांव में हुआ. उनकी जन्म की तारीख 8 है. उनका भाग्यांक निकाला जाए तो 8/12/1935 यानि 8+1+2+1+9+3+5=29, 2+9=11, 1+1=2. इस प्रकार से धर्मेंद्र का मूलांक 8 और भाग्यांक 2 है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होता है.

मूलांक 8 के स्वामी हैं शनि

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि हैं, जबकि भाग्यांक 2 के स्वामी ग्रह चंद्रमा है. शनि न्याय प्रिय होते हैं, वे अन्याय बर्दाश्त नहीं करते हैं और न ही किसी से उनको कोई डर होता है. अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके पिता सूर्य देव ने उनकी मां छाया के साथ दुर्व्यवहार किया तो उन्होंने उनको दंडित करने के लिए शिव आराधना की. शिव कृपा से वे न्याय के देवता बने. वे लोगों को उनके कर्मों के फल के अनुसार फल देते हैं, जिसकी वजह से वे कर्मफलदाता भी कहलाते हैं.

मूलांक 8 वाले लोगों की पर्सनैलिटी

  • मूलांक 8 वाले लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा होती है. इस वजह से जिनका जन्म 8 तारीख को होता है, उनकी डेयरिंग पर्सनैलिटी होती है क्योंकि इनको केवल शनि की एनर्जी मिलती है.
  • जो लोग 17 तारीख को जन्म लेते हैं, उनकी पर्सनैलिटी में शनि के साथ सूर्य और केतु की भी एनर्जी होती है, वहीं जो 26 तारीख को जन्म लेते हैं, उनमें शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र की एनर्जी भी होती है.
  • शनि के कारण मूलांक 8 वाले लोगों के जीवन में संघर्ष होता है, संघर्ष के दम पर ये लोग सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं. ऐसे लोगों को भाग्य से ज्यादा कर्म पर विश्वास करना होता है.
  • ऐसे लोगों को दिखावा पसंद नहीं होता है. ये लोग न दिखावा करते हैं और न ही दूसरे के दिखावे को पसंद करते हैं.
  • मूलांक 8 वाले लोगों की समाज में छवि एक कठोर व्यक्ति की बनती है, लेकिन वे ऐसे होते नहीं हैं. कई बार मूलांक 8 वाले लोगों के बारे में लोग गलत धारणाएं बना लेते हैं, लेकिन वे ऐसे नहीं होते.
  • मूलांक 8 वाले लोग अपने करियर में बड़े पद प्राप्त करते हैं, लेकिन इनके पास परिश्रम के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है.
  • मूलांक 8 के लोग बुद्धिमान होते हैं, ये लोग किसी भी बात को ऐसे ही नहीं मान लेते हैं. ये हर बात को तर्क के आधार पर सही और गलत मानते हैं. तर्क के तराजू पर हर बात को तौलते हैं. आपने कोई बात कह दी और ये मान लें, ऐसा नहीं है.
  • मूलांक 8 के लोग भावुक कम होते हैं, लेकिन म​हत्वाकांक्षी होते हैं. अपने सपनों को पूरा करने का दम रखते हैं. हालांकि जीवन में संघर्ष होता है. मूलांक 8 वाले एकांत प्रिय होते हैं.
  • ऐसे लोगों की शिक्षा में बाधाएं आती हैं. कई लोगों की पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है. ये दूसरों की भलाई करते हैं, बदले में बुराई मिलती है. लोग इनके नेक काम को नहीं मानते हैं.
  • मूलांक 8 वालों को अपने माता और पिता का प्रेम कम मिलता है. ऐसे लोगों को वात और सांस की समस्याएं होती हैं. कोई भी छोटी बीमारी हो तो उसे अनदेखा न करें, ये आपके लिए बड़ी समस्या बन सकती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

धर्मेंद्र की डेयरिंग पर्सनैलिटी का राज, छिपा है उनके जन्म की तारीख में, जानें

Hot this week

Topics

दिल्ली-NCR प्रदूषण: सर्दियों में AQI खतरे और बचाव उपाय

Last Updated:November 11, 2025, 11:45 ISTदिल्ली-NCR में सर्दियों...

Som Pradosh Vrat 2025 Date muhurat | kab hai Pradosh Vrat November 2025 date muhurat |

Som Pradosh Vrat November 2025 Date: सोम प्रदोष...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img