Wednesday, October 1, 2025
29 C
Surat

Dhirendra krishna Shastri : राजस्थान के इस शहर में 5 दिन बाबा बागेश्वर करेंगे कथा, लगेगा दिव्य दरबार


भीलवाड़ा : बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री बहुत जल्द भीलवाड़ा में आने वाले हैं. राजस्थान में कथा वाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री की दूसरी कथा आयोजित होने वाली है. इसके साथ ही भक्तों को यहां पर बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र शास्त्री जी के दिव्य दरबार का भी आनंद मिलेगा. जहां भक्त धीरेंद्र शास्त्री जी से रूबरू हो सकेंगे बाबा के आगमन की भी तैयारी भीलवाड़ा में शुरू हो गई.

बाबा बागेश्वर धाम नवंबर माह के पहले सप्ताह में भीलवाड़ा पांच दिवसीय हनुमंत कथा वाचन के लिए आ रहे हैं. बाबा की कथा वाचन के साथ बागेश्वर धाम बाबा का दिव्य दरबार भी सजने वाला हैं. भीलवाड़ा शहर के तेरापंथनगर में कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाखों की संख्या में भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. यह जानकारी बागेश्वर धाम के शिष्य नितेंद्र चौबे ने दी.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य नितेंद्र चौबे ने कहा कि गुरुदेव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर पीठाधीश्वर की भीलवाड़ा में 6 नवंबर से 10 नवंबर तक पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन होगा. जहां कथा के प्रथम दिन 6 नवंबर को सुबह ही गुरुदेव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भीलवाड़ा आगमन होगा. पांच दिवसीय कथा में एक दिन 8 नवंबर को सुबह 11.00 से दोपहर 2.00 बजे तक दिव्य दरबार का आयोजन होगा. जहां बागेश्वर बालाजी की कृपा जिन भक्तों पर होती है उनको गुरुदेव मंच पर बुलाते हैं.

भीलवाड़ा शहर के तेरापंथ नगर में 5 दिन के लिए बागेश्वर धाम के कथावाचक प. धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा का वाचन करेंगे. कथा को लेकर लाखों की तादाद में भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है वहीं व्यवस्था को लेकर तमाम बंदोबस्त पूरे किए जा रहे हैं और सफल कथा का आयोजन किया जाएगा.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का मुख्य उद्देश्य सभी को हरि, प्रभु, हनुमंत, भक्त हनुमान व प्रभु श्री राम से जोड़ना है यही उनका संकल्प भी है सभी के संकल्प से ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. देश में ऐसे काफी प्रदेश हैं जहां प्रभु श्री राम व श्री कृष्ण की महिमा नहीं पहुंच पाती है उन राज्यों में देश के संत हर क्षेत्र में जाकर कथा व सत्संग करते हैं उससे भक्तों के जीवन में सुखमय होता है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री युवा संत हैं जो खुले मंच से हमेशा सनातन धर्म के लिए बोलते हैं.

हर कोई अपनी समस्या लेकर पहुंचता है दिव्य दरबार 
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य ने कहा कि शास्त्री जी के दरबार में गंभीर मरीज न आए. गंभीर मरीज के परिजन उनकी फोटो लेकर आ सकते हैं. वहीं दरबार में किसी से भी दान, दक्षिणा व शुल्क नहीं लिया जाता है और राम-राम का जाप करते हुए बैठना पड़ता है अगर बालाजी महाराज की कृपा होगी तो गुरुदेव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आपको दिव्य दरबार में स्वयं मंच पर बुला लेंगे.

Hot this week

Topics

Difference between curd and yogurt। 15 मिनट में दही जमाने का तरीका

Difference Between Curd And Yogurt: दही और योगर्ट-ये...

Karwa Chauth 2025 date। करवा चौथ 2025 मुहूर्त

Last Updated:October 01, 2025, 15:26 ISTKarwa Chauth 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img