Monday, December 8, 2025
24 C
Surat

Diwali 2024: दिवाली पर मां लक्ष्मी को करना है खुश, तो इस चीज का लगाएं भोग, घर बैठे बन जाएंगे धनवान!


Diwali 2024 Puja Bhog: दिवाली का त्यौहार हिंदू धर्म में विशेष पर्वों में से एक है. इस दिन माता लक्ष्मी पूजा करने पर विशेष फल प्राप्त होता है. वैसे तो सालभर माता लक्ष्मी की पूजा की जाए तो लाभ होता है, लेकिन दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने और उन्हें भोग लगाने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. साथ ही देवी मां धन के भंडार खोल देती हैं.

दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का विधान होता है. ऐसे में यह सवाल मन में आता है कि माता लक्ष्मी को क्या भोग लगाएं.

दिवाली पर माता लक्ष्मी को क्या भोग लगाएं?
दिवाली पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किसका भोग लगाएं इसकी जानकारी Bharat.one को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं, ‘इस दिन देवी मां लक्ष्मी की पूजा और भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने पर विशेष फलों की प्राप्ति होती है. खासकर भोग लगाने का विशेष महत्व होता है. माता लक्ष्मी को सफेद रंग की मिठाई बहुत अधिक प्रिय होती है, साथ ही यदि घर में खीर बनाकर माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाया जाए तो देवी मां प्रसन्न खुश होकर सभी मनोरथ पूर्ण कर देती हैं.’

इसे भी पढ़ें: Narak Chaturdashi 2024: दिवाली से एक दिन पहले जरूर करें ये काम, गृह क्लेश होंगे खत्म…होगी धन वर्षा!

धन की कमी होगी दूर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माता लक्ष्मी को दूध और चावल सबसे अधिक प्रिय होते हैं. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के दौरान देवी मां को दूध और चावल से बनी खीर का भोग लगाने से शुक्र दोष खत्म होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन माता लक्ष्मी पृथ्वी लोक पर विचारण करते हुए अपने सभी भक्तों का कल्याण करती हैं. धन की कमी दूर करने के लिए दिवाली पर यह उपाय जरूर करें.

दिवाली के दिन पूजा-पाठ के साथ साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखें. घर के किसी भी कोने को गंदा न रहे दें. साथ ही पूजा करते वक्त घर के खिड़की दरवाजों को खुला रखने की सलाह दी जाती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img