Sunday, November 23, 2025
23 C
Surat

Diwali 2024: दिवाली पर दिख जाए यह जीव, तो होता है बेहद शुभ, सालभर होती है धनवर्षा! ज्योतिषी से जानें महत्व


ऋषिकेश: दिवाली का पर्व भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और इसे घर की साफ-सफाई, लक्ष्मी पूजन और नई शुरुआतों से जोड़ा जाता है. घर की साफ-सफाई के दौरान लोग विशेष रूप से किचन और घर के अन्य कोनों से छिपकली जैसे जीवों को भगाने में जुट जाते हैं. हालांकि, छिपकली से जुड़ी कई मान्यताएं और धारणाएं हमारे समाज में प्रचलित हैं, खासकर दिवाली के समय.

Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित श्री सच्चा अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि आमतौर पर लोग छिपकली को देखकर घबरा जाते हैं और इसे अशुभ मानते हैं, लेकिन दिवाली के खास अवसर पर छिपकली को शुभ संकेत माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस से लेकर भाई दूज तक के पांच दिनों में छिपकली अक्सर अदृश्य रहती है और नजर नहीं आती. लेकिन अगर धनतेरस या दिवाली की रात को किसी के घर में छिपकली दिखाई दे, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. इसे महालक्ष्मी के आगमन का संकेत समझा जाता है, जो घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि का प्रतीक है.

छिपकली दिखने के पीछे छिपी धार्मिक मान्यता

धार्मिक दृष्टिकोण से यह भी माना जाता है कि दिवाली की रात छिपकली को देखने से पूरे साल घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती. जीवन की आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसलिए दिवाली के अवसर पर छिपकली का दिखना अशुभ नहीं बल्कि शुभ माना गया है. हालांकि यह एक धार्मिक मान्यता है और भारतीय संस्कृति और परंपराओं में इसका एक खास महत्व है. लोगों का मानना है कि दिवाली के अवसर पर छिपकली महालक्ष्मी का संकेत है और यह जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सफलता लाती है. इसलिए, दिवाली के दौरान अगर आपको छिपकली दिखाई दे, तो घबराएं नहीं, बल्कि इसे शुभ संकेत समझकर भगवान का धन्यवाद करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Tarot card horoscope today 24 november 2025 | Monday tarot zodiac predictions mesh to meen rashi career health wealth and money | आज का...

मेष (टेन ऑफ़ कप्स) टैरो राशिफल (Aries Tarot...

इस स्थिति में अपने प्रियतम का भी कर देना चाहिए त्याग, प्रेमानंद महाराज ने बताया अकेले रहने के फायदे

https://www.youtube.com/watch?v=XR5Sm_5x4GU  श्री प्रेमानंद जी महाराज अपने गहन आत्मिक अनुभव...

Foods to Avoid in Winter season | foods to avoid in winter season for healthy body | सर्दियों के दौरान भूलकर भी ना खाएं...

Winter Foods: सर्दियों में तापमान काफी नीचे आ...

Topics

इस स्थिति में अपने प्रियतम का भी कर देना चाहिए त्याग, प्रेमानंद महाराज ने बताया अकेले रहने के फायदे

https://www.youtube.com/watch?v=XR5Sm_5x4GU  श्री प्रेमानंद जी महाराज अपने गहन आत्मिक अनुभव...

Kolkata style biryani becomes popular in Dhanbad Jharia markets

Last Updated:November 23, 2025, 20:15 ISTDhanbad Famous Biryani:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img