Diwali 2024: दीवाली हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. ये त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. दीवाली का त्योहार अंधकार को मिटाकर प्रकाश लाने और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. दीवाली के त्योहार पर देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि अगर घर में मां देवी लक्ष्मी का वास होता है, तो धन की कमी नहीं होती. इसीलिए सभी देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में उनकी पूजा करते हैं.आंध्र प्रदेश के फेमस पुजारी राधाकृष्ण शर्मा ने बताया कि दीवाली के त्योहार के अवसर में हर क्षेत्र में अलग-अलग तरीकों से देवी की पूजा की जाती है. राधाकृष्ण शर्मा के अनुसार, सबसे पहले, दीवाली के दिन पूरे घर की सफाई की जानी चाहिए. घर के अंदर और बाहर गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए. पूजा से संबंधित सामग्री को एकत्र करना चाहिए.
ऐसे करें पूजा
पूजा के लिए एक ऊंचे स्थान पर नया वस्त्र बिछाना चाहिए. पूजा शुरू करने से पहले एक संकल्प लेना चाहिए. कलश में पंचगंगा का आह्वान करना चाहिए. फिर दीप जलाकर देवी लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. पूजा के समय देवी लक्ष्मी के मंत्रों का उच्चारण करते हुए कलश पर भभूत छिड़कनी चाहिए. उस देवी को धूप का भोग अर्पित करना चाहिए. इसके बाद देवी की महिमा का गुणगान करते हुए मंत्रपुष्पम करना चाहिए. सभी प्रकार से देवी की पूजा करने से देवी की कृपा प्राप्त होती है.
ऐसे करें दान
दीवाली के दिन गरीबों को दान का भी महत्व है. गौरतलब है कि इसको लेकर मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्ति होती है. बता दें कि जो लोग केवल धन कमाते हैं और दान नहीं करते और पूरे घर की सफाई नहीं करते. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती है. इसलिए पुजारी राधाकृष्ण शर्मा का कहना है कि दीवाली के दिन घर को साफ रखना चाहिए और सभी नियमों का पालन करते हुए मां लक्ष्मी की भक्ति के साथ पूजा करनी चाहिए.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 13:01 IST







