Diwali 2024 Astro Upay: हिंदू धर्म में दीपावली का त्यौहार खास पर्वों में से एक है. इस दिन माता लक्ष्मी, गणेश भगवान और कुबेर महाराज की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होने की धार्मिक मान्यता है. आमतौर पर दीपावली के दिन शाम को पूजा पाठ किया जाता है. वहीं, दीपावली के दिन घर में वैदिक मंत्रोचारण के साथ हवन करने पर धन के भंडार हमेशा के लिए भर जाते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि परिवार के साथ दीपावली के दिन हवन करने का खास महत्व होता है.
दीपावली पर हवन का महत्व
साल 2024 में दीपावली का त्यौहार 31 अक्टूबर को 3:53 से 1 नवंबर की शाम 6:16 तक रहेगा. दीपावली पर हवन करने की जानकारी Bharat.one को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि हिंदू धर्म में दीपावली का त्यौहार सबसे खास पर्वों में से एक है. दीपावली पर माता लक्ष्मी, गणेश भगवान और कुबेर महाराज की पूजा करने का महत्व होता है. वह बताते हैं कि कार्तिक अमावस्या को दीपावली का पर्व मनाया जाता है.
इस रंग के वस्त्र पहनकर करें हवन
कार्तिक अमावस्या साल 2024 में 31 अक्टूबर की दोपहर 3:53 से शुरू होगी और 1 नवंबर की शाम 6:16 तक रहेगी. संयोग से इस बार दीपावली का त्योहार शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को सबसे अधिक प्रिय होता है.
1 नवंबर को माता लक्ष्मी के निमित्त अपने परिवार के साथ लाल रंग के वस्त्र पहनकर वैदिक मंत्रोचारण से हवन करने पर अपार धन की प्राप्ति होती है. ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि माता लक्ष्मी के निमित्त उनके मंत्रों से हवन करने का महत्व दिन के समय होता है.
इसे भी पढ़ें – Diwali 2024 Diya Upay: दिवाली पर जलाएं इस चीज से बने दीपक, खत्म हो जाएंगे गृह क्लेश, बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा!
इन सब बातों के साथ-साथ दिवाली के दिन घर में बिल्कुल भी गंदगी न रहने दें. पूरे घर को अच्छे से साफ कर लें. शाम के वक्त दरवाजे और खिड़की को खुला रखें. साथ ही शुभ मुहूर्त पर ही माता लक्ष्मी की पूजा करें.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 07:30 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.