Sunday, October 19, 2025
35 C
Surat

Diwali 2025 Best Wishes : दिवाली पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजें ये 10 प्यार भरे संदेश…मैसेज पढ़ते ही दोस्‍तों की ज‍िंदगी जगमगा उठेगी!


Diwali 2025 Best Wishes : हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस साल दिवाली 20 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को मनाई जाएगी. यह त्यौहार देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश को समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली पर पूजा करने से धन की देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन में वृद्धि होती है. इसके अलावा, लोग इस खास मौके पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. इसलिए, हम आपके लिए दिवाली की कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिनके ज़रिए आप अपने दोस्तों परिवार वालों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं….

दिवाली पर अपनों को भेजें ये 10 प्यार भरे संदेश—

1. “हर घर में हो उजाला, हर दिल में हो खुशियां, इस दिवाली रोशन हो आपका संसार और पूरी हो आपकी हर मनोकामना. शुभ दीपावली!”

2. “दियों की रोशनी से झिलमिलाता आपका जीवन हो, मिठाइयों जैसी मिठास हो आपके रिश्तों में – यही शुभकामना है मेरी इस दिवाली पर.”

3. “चमकते दीपक की तरह आपकी जिंदगी भी रौशन हो जाए, लक्ष्मी जी का आशीर्वाद हर दिन आपके साथ रहे. हैप्पी दिवाली!”

4. “इस दिवाली भगवान गणेश और माता लक्ष्मी आपके जीवन में खुशियां, सफलता और स्वास्थ्य का दीप जलाएं”

5. “मिठाइयों की मिठास और रंगों की बहार, साथ अपनों का और अपार प्यार – यही तो है दिवाली का असली त्योहार. दीपावली की शुभकामनाएं!”

6.“हर दीप आपके जीवन में नई आशा लाए, हर रंगोली आपके घर में खुशियाँ सजाए, इस दिवाली आपके जीवन में नई शुरुआत हो”

7. “दिवाली एक नया उजाला है, एक नई शुरुआत का इशारा है. बीते गिले-शिकवे भुला कर अपनों को अपनाने का त्योहार है. शुभ दीपावली!”

8. “आपके जीवन में आए धन, स्वास्थ्य और समृद्धि की बौछार, इस दिवाली आपके सारे सपने हों साकार!”

9. “दियों की तरह चमके आपकी ज़िंदगी, फूलों की तरह महके आपके रिश्ते. इस पावन पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!”

10. “सिर्फ घर ही नहीं, इस दिवाली दिलों को भी रोशन करें. रिश्तों में नई मिठास घोलें और अपनों को गले लगाएं. शुभ दीपावली!”

इस लेख में दी गई जानकारी स्वास्थ्य सलाह और विशेषज्ञों से बातचीत पर आधारित है. यह केवल सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए, कोई भी कदम उठाने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से सलाह लें. न्यूज 18 हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.

Hot this week

Topics

expert Bhuvanesh Pandey reveals Disadvantages Of Natural Supplements

Last Updated:October 19, 2025, 16:36 ISTDisadvantages Of Natural...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img