Sunday, October 5, 2025
29 C
Surat

Diwali 2025 Date, Diwali/Date, Sat, 18 Oct, 2025 – Thu, 23 Oct, 2025 | 20 अक्टूबर को दीवाली मनाई जाएगी


Diwali 2025 Date : हमारे देश में दीवाली बहुत महत्व है. दीपावली सबसे बड़ा त्योहार है. यह खुशियों का त्योहार है क्योंकि इस दिन भगवान श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त कर मां सीता को लेकर अयोध्या आए थे. इसलिए यह दिन अच्छाई पर बुराई की जीत का जश्न है. पूरे साल लोगों को दीवाली का इंतजार रहता है. इस बार दीवाली 2025 कब है. इसका शुभ मुहूर्त क्या है, कितने बजे से मां लक्ष्मी की पूजा शुरू होगी, घरों में कब पूजा की जाएगी, इन सारी बातों के लिए यहां आपको सब जानकारी मिल जाएगी.

दीवाली 2025 डेट और टाइम (Diwali 2025 Date and Time)

हमारे हिंदू कैलेंडर के मुताबिक कोई भी पर्व त्योहार तिथि के हिसाब से होता है. दिवाली के लिए कार्तिक मास की अमावस्या तिथि का होना जरूरी है. इस बार दीवाली 2025 20 अक्टूबर को हो रही है. इस दिन सोमवार है. पचांग के अनुसार इस बार अमवस्या की शुरुआत दोपहर 3 बजकर 44 मिनट से होगा. अमावस्या 21 अक्टूबर दिन मंगलवार को शाम 5 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. इसका मतलब है कि इस बार दीवाली 20 अक्टूबर 2025 की रात में मनाई जाएगी.

दिवाली 2025 का शुभ मुहूर्त (Diwali 2025 Shubh Muhurat)

पचांग के मुताबिक 20 अक्टूबर को दिवाली का शुभ मुहूर्त 1 घंटा 11 मिनट का है. दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 07 बजकर 08 मिनट से रात 08 बजकर 18 मिनट तक है.

लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त (Lakshmi Pujan Muhurt)

पचांग के मुताबिक इस बार 20 अक्टूबर को में होगी. दीवाली मुहूर्त को ही लक्ष्मी पूजन माना जाता हैDiwali Mantra. दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 07 बजकर 08 मिनट से रात 08 बजकर 18 मिनट तक है.कार्तिक अमावस्या को प्रदोष काल में ही लक्ष्मी पूजा का भी विधान है.इस बार दिवाली पर प्रदोष काल का समय शाम 05 बजकर 46 मिनट से रात 08 बजकर 18 मिनट तक है. उस दिन वृषभ काल शाम 07 बजकर 08 मिनट से रात 09 बजकर 03 मिनट तक है.

दिवाली लक्ष्मी पूजा निशिता मुहूर्त (Diwali Laxmi Puja Nishita Muhurt)

इस बार दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के सम निशिता मुहूर्त है. यह 51 मिनट का होगा.देर रात 11 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक लक्ष्मी पूजा का निशिता समय है. इस समय में यदि सही मंत्रों का जाप किया जाए तो माना जाता है कि इससे धन की प्राप्ति होती है.

दीवाली पूजा करने की विधि (Diwali mantra in sanskrit)

सबसे पहले स्नान आदि से खुद को शुद्ध कर लें. पूरी तरह से पवित्र कपड़े पहनें और मां लक्ष्मी और भगवान गणेशन को जहां बिठाएं हैं वहां पवित्र आसन पर पूजा की सारी सामग्री के साथ बैठ जाएं. जल में गंगाजल को मिला दें और इस जल से इस मंत्र द्वारा खुद को शुद्ध करें. इसके लिए इस मंत्र का उच्चारण करें. “ऊँ अपवित्र: पवित्रोवा सर्वावस्थां गतोऽपिवा। य: स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यन्तर: शुचि:॥”
इसके बाद सभी सामग्रियों के साथ माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा करें. इसके लिए इन मंत्रों को 11 बार जाप करें.

ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं
ॐ महालक्ष्म्यै नमः
ॐ ऐं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ ऐं ह्रीं श्रीं
ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः

भगवान गणेश की पूजा के लिए इन मंत्रों का जाप करें.
ॐ गण गणपतये नमः
ॐ श्री गणेशाय नमः
ॐ एकदंताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो दन्ती प्रचोदयात्.

इसके अलावा धन के देवता कुबेर की भी पूजा की जाती है. इनके लिए यह मंत्र है.

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये। धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥
अगर आप विधिवत पूजा नहीं कर रहे हैं तो भी इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं.

दिवाली पूजा से क्या मिलती है 

दीवाली के दिन मुख्य रूप से माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी धन-दौलत और बुद्धि के देवता हैं. शुभ मुहूर्त में की गई पूजा से घर में सुख-समृद्धि और मंगल की अनुभूति होती है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि दिवाली की इस रात माता लक्ष्मी अपनी कृपा से भक्तों के घरों में निवास करती हैं और अपने आशीर्वाद से सभी प्रकार के कष्टों को दूर करती हैं. इसलिए इस दिन खासतौर पर रात में दीप जलाकर पूजा-अर्चना की जाती है जो अंधकार में उजाला फैलाने और बुराई को नष्ट करने का प्रतीक है. दीवाली पूजा से न केवल भौतिक संपदा में वृद्धि होता है बल्कि आंतरिक सुख, संतोष और सकारात्मक बदलाव लाने में भी सहायक होता है. पूजा से तनाव कम होता है, मानसिक शांति मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है. यही कारण है कि दीवाली पूजा को जीवन में खुशहाली और समृद्धि के लिए एक अनमोल साधन माना जाता है.

Hot this week

Transgender Culture। किन्नर समाज के 10 रहस्य और परंपराएं

Transgender Culture: किन्नर समाज का एक ऐसा अनोखा...

Topics

Transgender Culture। किन्नर समाज के 10 रहस्य और परंपराएं

Transgender Culture: किन्नर समाज का एक ऐसा अनोखा...

Natural Glow – Easy Home Remedy for Dark Circles from Your Kitchen

Last Updated:October 05, 2025, 09:26 ISTजयपुर. त्योहारों का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img