Sunday, October 19, 2025
30 C
Surat

Diwali 2025 Lakshmi Ganesh Pujan Samagri List In Hindi | दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा में इन सामग्री की पड़ेगी जरूरत, नोट कर लें पूरी लिस्ट


Last Updated:

Diwali 2025 Puja Samagri : वेदों और ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार, दिवाली के दिन अमावस्या तिथि होती है, जो सामान्यतः अंधकार का प्रतीक मानी जाती है. लेकिन इस दिन लक्ष्मी पूजन और दीप प्रज्वलन से ग्रहों की नकारात्मकता शांत होती है. चूंकि लक्ष्मी गणेश पूजन में किसी भी तरह की कोई बाधा ना आए, इसके लिए आप पूजन सामग्री लिस्ट नोट कर लें…

दिवाली पर पूजन में इन सामग्री की पड़ेगी जरूरत, नोट कर लें पूरी लिस्ट

Diwali Lakshmi Ganesh Pujan Samagri List In Hindi : भारत की हर गली, हर आंगन, हर चेहरे पर जब दीपों की झिलमिलाहट छा जाती है, तब समझिए दिवाली आ गई है. यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि खुशियों, उमंग और एकता का उत्सव है. दिवाली यानी वह दिन जब हर दिल में उम्मीद का दीया जलता है, हर कोना रोशनी से भर जाता है और हर घर मां लक्ष्मी के स्वागत को सजता है. ऐसे में सबसे जरूरी यह हो जाता है कि गणेश-लक्ष्मी पूजन के दौरान किसी भी सामान की कमी ना हो. कभी कभी कुछ सामान भूल जाते हैं और पूजन के समय याद आता है. ऐसे में पूजा का समय कोई भी विघ्न ना आए, इसके लिए आप अभी से बाजार जाकर पूरा सामान ले आएं. हमने आपके लिए पूरी लिस्ट बनाई है, जिसकी जरूरत पूजा के समय पड़ सकती है. आइए जानते हैं दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन सामग्री लिस्ट…

यह रही दिवाली पूजन सामग्री की संपूर्ण सूची, जिसे आप घर, ऑफिस या दुकान में दीपावली पूजा (विशेष रूप से लक्ष्मी-गणेश पूजा) के समय उपयोग कर सकते हैं.

दिवाली पूजन की सामग्री लिस्ट (Diwali Pujan Samagri List)

देवी-देवता के लिए

  • मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर जी की मूर्तियां या चित्र
  • चौकी या लकड़ी का पट्टा (पूजा के लिए)
  • लाल या पीला कपड़ा (मूर्ति बिछाने के लिए)
  • कलश (पानी से भरा हुआ, आम पत्ता और नारियल सहित)
  • अक्षत (चावल)
  • रोली (कुमकुम)
    मौली (कलावा)
  • पंचमेवा (काजू, बादाम, किशमिश, छुहारा, नारियल)
  • पान, सुपारी, लौंग, इलायची
  • गंगाजल या शुद्ध जल

सजावट और दीप व्यवस्था

  • दीपक (मिट्टी या धातु के, कम से कम 21 या 51)
  • रुई की बाती
  • घी या सरसों का तेल
  • अगरबत्ती, धूपबत्ती, कपूर
  • फूल (विशेषकर गेंदा, कमल, गुलाब)
  • पुष्पमाला
  • रंगोली रंग या आटे से बनी रंगोली
  • तोरण (आम या अशोक के पत्तों का)
  • सजावटी लाइट या मोमबत्तियां
भोग और प्रसाद सामग्री

  • दूध, दही, शहद, घी, शक्कर (पंचामृत के लिए)
  • फल (केला, सेब, नारियल, अनार आदि)
  • मिठाई (खासकर बताशे, खील, मीठा चावल, लड्डू)
  • खील-बताशे और मखाना
  • चावल और गुड़
  • पंचामृत या भोग की थाली

पूजा और आरती के लिए

  • धातु या चांदी का सिक्का (लक्ष्मी पूजन में उपयोगी)
  • आरती की थाली
  • घंटी, शंख
  • नारियल (कलश और पूजा में)
  • लेखनी, बही-खाता (व्यापारिक पूजन के लिए)
  • अगरबत्ती स्टैंड
  • कपूर आरती के लिए
  • दीपदान के लिए विशेष थाली या मिट्टी के दीए
  • परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए आसन या कुशासन

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

दिवाली पर पूजन में इन सामग्री की पड़ेगी जरूरत, नोट कर लें पूरी लिस्ट

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img