Last Updated:
Vibrant Colors For Diwali Home Decor: दीपावली नजदीक आते ही हर घर में रौनक बढ़ जाती है, कहीं दीवारों पर नई चमक चढ़ रही होती है, तो कहीं पुताई की खुशबू से घर महक उठता है. रंगों का ये मौसम सिर्फ सजावट का नहीं, बल्कि नई शुरुआत और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. वास्तु शास्त्र और रंग विज्ञान के मुताबिक, सही रंग ना सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि सुख-समृद्धि भी लाते हैं.
Diwali Home Color Vastu Ideas: दीपावली का पर्व आने वाला है और उससे पहले घर की रंगाई पुताई और साज-सज्जा का कार्य शुरू हो जाते हैं. अगर आप भी घर पर रंगाई पुताई का काम शुरू करने वाले हैं तो वास्तु या फेंगशुई के ये टिप्स आपके जरूर काम आएंगे. अगर आप दिशा के अनुसार इन समृद्धिदायक रंग को चुनते हैं तो ये रंग ना सिर्फ आपके घर की सजावट में चार चांद लगाएंगे बल्कि इन रंग के प्रभाव से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा और सालभर खुशहाली और सुख-समृद्धि बनी रहेगी. दीवारों का टोन आपके मूड को प्रभावित करता है. इसलिए ये रंग आपको सुकून देंगे और आप आंतिरक तौर पर खुश भी रहेंगे. याद रखें – दीपावली का असली अर्थ है, अंधकार को मिटाकर प्रकाश और सकारात्मकता का स्वागत करना.
घर का लिविंग रूम यानी बैठक कक्ष सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है इसलिए यहां की दिवारों पर सफेद, क्रीम, भूरा, गुलाबी रंग सबसे अच्छा माना जाता है. आप लिविंग रूम के लिए इन रंगों के पर्दे या तकिए के कवर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

किचन के लिए रंग
किचन में रंगाई पुताई करवाते समय जरूर ध्यान दें कि यहां केवल आप सफेद रंग का प्रयोग करें. हालांकि यह रंग बहुत जल्दी गंदा हो जाता है लेकिन नियमित तौर पर सफाई करने से यह रंग सकारात्मक ऊर्जा देता है. किचन में सफेद रंग का प्रयोग करने से धन धान्य की कमी नहीं होती है और घर के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.
बेडरूम के लिए चुनें यह रंग
बेडरूम बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यहां दिनभर की थकान से मुक्ति मिलती है. बेडरूम के लिए आप इस बार दिवाली पर हल्के रंग का प्रयोग करें, जैसे – गुलाबी, आसमानी, क्रीम रंग, हल्का हरे रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कमरे में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी और आपका मन भी प्रसन्न रहेगा. साथ ही इन रंग का प्रयोग करने से दांपत्य जीवन भी मजबूत रहता है.
बाथरूम के लिए चुनें यह रंग
शौचालय या बाथरूम के लिए दिवाली पर इस बार सफेद या गुलाबी रंग का प्रयोग करना सबसे उत्तम रहेगा. खासतौर पर बाथरूम में गुलाबी रंग का प्रयोग करें, ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा और स्वास्थ्य संबंधी समस्या से भी मुक्ति मिलेगी. साथ ही आंतरिक तौर पर आप हल्का महसूस करेंगे और प्रसन्न होंगे.

रंगाई पुताई करवाते समय इन बातों को ना करें नजरअंदाज
– बहुत गहरे या काले रंगों का अधिक इस्तेमाल ना करें, ये घर की रोशनी और सकारात्मकता को कम करते हैं.
– नमी या सीलन वाले हिस्से की मरम्मत पुताई से पहले जरूर करें.
– पर्यावरण-अनुकूल पेंट का चयन करें ताकि घर में बच्चों और बुजुर्गों के लिए हवा साफ और सुरक्षित रहे.
– दीपावली से कम से कम 10–12 दिन पहले रंगाई पूरी कर लें ताकि घर से गंध और धूल हट जाए.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें