Last Updated:
Diwali WhatsApp photos: व्हाट्सएप के जमाने में आजकल अधिकांश काम की बातें इसी पर होती है. जब भी कोई संदेश भेजना हो तो लोग व्हाट्सएप से ही भेज देते हैं. दिवाली Diwali Photo 2025 के मौके पर तो ऐसे संदेशों की बाढ़ आ जाती है. लेकिन कहीं दूसरे ग्रुप से उठाए संदेश या फोटो को आप भी भेज देते हैं तो इससे सामने वालों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है. हमेशा ये प्रभाव तभी पड़ता है जब आप कुछ अलग टाइप का संदेश भेजते हैं. तो आइए दीपावली 2025 के मौके पर हम आपके लिए स्पेशल फोटो संदेश लाए हैं जो आप अपने दोस्तों को अलग-अलग तरह से भेज सकते हैं.

शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा।
द्वेषबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोस्तुते॥
आत्म ज्योति प्रदीपाय, गुरुज्योति नमोस्तुते।।
इस मंत्र से अपने संदेशों की शुरुआत करेंगे तो दीपावली का संदेश दिलचस्प हो जाएगा. इससे सामने वाले प्रभावित हो सकते हैं.

हर दीप आपके जीवन में नई आशा लाए, हर रंगोली आपके घर में खुशियाँ सजाए, इस दिवाली आपके जीवन में नई शुरुआत हो” इसमें आप कुछ एडिट कर अपनों को यह संदेश भेज सकते हैं.

दीपावली के इस पावन पर्व पर मां लक्ष्मी आपके पूरे परिवार में धन, वैभव और खुशियों से भर दें. हम आशा करते हैं कि आने वाला दिन आपके जीवन में प्रकाश की तरह प्रज्वलित हो.

लक्ष्मी माता का वरदहस्त बना रहे सदा,
सफलता और सुख समेटे हर एक दुआ।
हैप्पी दीपावली! आप इस तरह भी इस फोटो के साथ ये संदेश भेज सकते हैं.

इस पावन दीपावली पर आपके जीवन में खुशियों की वर्षा हो, घर में लक्ष्मी माता का वास हो और हर दिन नई सफलता की रौशनी से रोशन हो. दीपों की यह जगमगाहट आपके जीवन से हर अंधकार को दूर करे और आपके सपनों को नयी उड़ान दे. शुभ दीपावली.

दीपावली का ये पावन पर्व आपके जीवन में खुशियाँ, सफलता और शांति लेकर आए. हर दीप की लौ आपके सपनों को नई दिशा दे और अंधकार को मिटा कर उजाला फैलाए. आपका घर हमेशा प्रेम, आनंद और समृद्धि से भरा रहे। शुभ दीपावली!

इस दिवाली पर रौशनी की तरह आपका जीवन भी चमक उठे, हर कोना उजास से भर जाए और हर सपना साकार हो. मिठास घुल जाए रिश्तों में और दिलों में प्रेम का दीप जल उठे. आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

दीयों की ये लड़ी आपके जीवन को रोशन कर दे, हर राह आसान हो, हर मंज़िल पास हो. लक्ष्मी माता की कृपा से घर में कभी धन और प्रेम की कमी न हो. आपका हर दिन हो एक नई शुरुआत जैसा. शुभ दीपावली!

हर दीप आपके जीवन में नई आशा लाए, हर रंगोली आपके घर में खुशियाँ सजाए, इस दिवाली आपके जीवन में नई शुरुआत हो” इसमें आप कुछ एडिट कर अपनों को यह संदेश भेज सकते हैं.