Home Dharma Diwali festival। दीवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा विधि...

Diwali festival। दीवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा विधि व भोग का महत्व.

0


Last Updated:

Diwali 2025 Maa Lakshmi Prasad: दीवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा में खीर, मोदक, लड्डू का भोग लगाया जाता है, जिससे घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.

Diwali pe Maa laxmi and Ganesh ji ka Bhog: दिवाली का पर्व सिर्फ दीप जलाने और सजावट का नहीं, बल्कि श्रद्धा और समृद्धि का भी प्रतीक है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि लक्ष्मी जी धन और समृद्धि की देवी हैं, जबकि गणेश जी विघ्नहर्ता हैं. इसलिए दीवाली की रात लक्ष्मी पूजन से पहले गणेश जी की आराधना कर, फिर मां लक्ष्मी को भोग लगाने की परंपरा होती है. कहा जाता है कि जब तक गणेश जी की पूजा नहीं होती, तब तक लक्ष्मी जी का पूजन अधूरा माना जाता है.

भोग की तैयारी दीवाली पूजा का सबसे पवित्र हिस्सा होता है. इस दिन घर में साफ-सफाई कर नए बर्तनों में सात्विक भोजन, मिठाइयां और विशेष पकवान बनाए जाते हैं. मां लक्ष्मी को सफेद चीजें बहुत प्रिय मानी जाती हैं, जैसे खीर, बताशे, मिश्री, नारियल और दूध से बनी मिठाइयां. वहीं, भगवान गणेश को मोदक और लड्डू का भोग चढ़ाना सबसे शुभ माना गया है. कुछ लोग बेसन के लड्डू, नारियल लड्डू या पंजीरी भी बनाते हैं, जो गणेश जी को अत्यंत प्रिय हैं.

भोग के दौरान विशेष ध्यान इस बात का रखा जाता है कि भोजन प्याज-लहसुन रहित हो और सात्विक भाव से तैयार किया जाए. पूजा के समय घर की स्त्रियां थाल में खीर, लड्डू, फल, पान और पुष्प रखती हैं और दीपक जलाकर आरती करती हैं. मां लक्ष्मी की मूर्ति के पास चांदी या तांबे के बर्तन में गंगाजल, सिक्के और चावल रखे जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये चीजें घर में धन और सौभाग्य की स्थिरता लाती हैं.

दीवाली की रात को मां लक्ष्मी और गणेश जी को भोग लगाने के बाद, परिवार के सभी सदस्य आरती गाते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं. यह प्रसाद न केवल घर में सुख-शांति लाता है, बल्कि माना जाता है कि इससे वर्षभर धन-धान्य की बरकत बनी रहती है. साथ ही, पूजा के बाद घर के मुख्य द्वार और तिजोरी के पास दीपक जलाना भी बहुत शुभ होता है, जिससे मां लक्ष्मी का आगमन होता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

दिवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी को चढ़ाएं उनका पसंदीदा भोग, मूर्ति के पास…

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version