Monday, November 10, 2025
20.2 C
Surat

Diwali Navpancham Yog: दिवाली से पहले बना नवपंचम योग, 3 राशिवालों को होगा लाभ, लेकिन 3 राशिवाले रहें सावधान! जानें भाग्य


Diwali Navpancham Yog: ग्रहों के सेनापति मंगल को नौ ग्रह में से काफी महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है, जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. भूमि पुत्र मंगल को आत्मविश्वास, साहस, एकाग्रता आदि का कारक माना जाता है. ऐसे में मंगल के राशि परिवर्तन का असर देश-दुनिया में देखने को मिलता है. बता दें कि मंगल 20 अक्टूबर को अपनी नीच राशि कर्क में प्रवेश कर गए हैं. ऐसे में मंगल का प्रभाव हर राशि के जातकों के ऊपर कम हो जाता है. लेकिन अगर मंगल की किसी ग्रह के किसी तरह की युति या फिर संयोग होता है, जो अपने प्रभाव के साथ दूसरे ग्रह का प्रभाव ले लेता है, जिससे राशियों के जीवन में शुभ प्रभाव पड़ता है. मंगल के कर्क राशि में जाते ही वह मीन राशि में मौजूद राहु के साथ नवपंचम नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है. एक दूसरे के पांचवें और नौवें भाव में होने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. इसके साथ ही इस समय राहु काफी बलशाली है. आइए जानते हैं राहु और मंगल द्वारा बना नवपंचम राजयोग किन राशियों के लिए हो सकता है लाभकारी और किस राशि को होगा नुक़सान.

Crassula Plant: दीपावली पर घर लाएं यह चमत्कारी पौधा? व्यापार और धन में होगी बढ़ोतरी, नौकरी में भी मिल सकता प्रमोशन

नवपंचक योग: 3 राशिवालों को होगा लाभ
सिंह: सिंह राशि के जातकों की बात करें, तो मंगल इस राशि में बारहवें भाव में और राहु आठवें भाव में विराजमान है. नवपंचम योग बनने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. इस गोचर काल में कोई एक ऐसा काम है जिसमें किसी न किसी प्रकार की विघ्न आ रही थी, वो काम अब अवश्य पूरा होगा. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. लंबे समय से जीवन में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है. भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है. ऐसे में विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है. राहु के कारण ससुराल पक्ष से आपके संबंध अच्छे हो सकते हैं. ऐसे में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है. विवाह में हो रही देरी अब समाप्त होगी. सिंह राशि के वो जातक जो रियल स्टेट, प्रापर्टी, बिल्डर आदि से जुड़े है,तो उन्हें भी काफी लाभ मिलने वाला है. करियर के क्षेत्र में आपको खूब लाभ मिलने वाला है. पदोन्नति के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है.

कन्या : मंगल लाभ भाव में और राहु छठे भाव में विराजमान है. राहु के बलवान होने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. नवपंचम राजयोग बनने से कुछ राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है. गृहस्थ जीवन में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है. अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से निजात पा सकते हैं. बेरोजगारों को अचानक से रोजगार मिलने का भी योग बन रहा है. व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है. आपके द्वारा कुछ रणनीतियां बनाने से आपको लाभ मिल सकता है. कोई नया व्यापार आरंभ कर सकते हैं. बिजनेस पार्टनर के साथ चली आ रही मतभेद अब समाप्त हो सकती है. जीवनसाथी के साथ चली आ रही वाद-विवाद अब समाप्त हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो इससे भी निजात मिल सकती है. अप्रत्याशित धन लाभ के भी योग नजर आ रहे हैं.

मकर : इस राशि के जातकों के लिए भी नवपंचम राजयोग लाभकारी सिद्ध हो सकता है. राहु और मंगल की स्थिति की बात करें, तो राहु पराक्रम भाव में और मंगल केंद्र के भाव में विराजमान है. ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आपके जीवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मकर राशि के जातकों साढ़े साती के कारण पिछले लंबे समय से कई परेशानियों, दुखों का सामना कर रहे हैं. उन्हें अब थोड़ा लाभ मिल सकता है. आर्थिक स्थिति अब मजबूत हो सकती है. स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है. आत्म मंथन होगा, जिससे आपके जीवन में कई बदलाव कर सकते हैं. कार्य स्थल में भी आपको लाभ मिल सकता है. सीनियर्स के साथ अच्छा तालमेल बनेंगे. इसके साथ ही आपको पदोन्नति के साथ वेतन में वृद्धि हो सकती है. नई नौकरी के भी कई अवसर मिल सकते हैं.

Diwali Gifts: दिवाली पर राशि अनुसार दें गिफ्ट, ग्रह-नक्षत्रों की कृपा से होगा धन लाभ, रिश्ते भी होंगे मजबूत!

नवपंचम योग: ये 3 राशिवाले रहें सावधान!
वृषभ : राहु-मंगल के नवपंचम योग का पर काफी नकारात्मक असर होने की आशंका है. आपका धैर्य कम हो सकता है, चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है. आय के स्रोतों में रुकावट आ सकती है, आर्थिक नुकसान हो सकता है. सहकर्मियों के साथ मतभेद हो सकते हैं, कार्यस्थल पर तनाव बढ़ सकता है. व्यापार में नुकसान हो सकता है, ग्राहकों से विवाद हो सकते हैं. कारोबारी यात्रा के दौरान परेशानियां हो सकती हैं, धन हानि हो सकती है. बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं. लव लाइफ पर नेगेटिव प्रभाव पड़ेगा. धोखा मिलने का डर बना रहेगा.

वृश्चिक : राहु-मंगल के नवपंचम योग के असर से वृश्चिक राशि वाले जातक बेहद परेशान रह सकते हैं. क्रोध और आक्रामकता बढ़ सकती है, संदेह की भावना प्रबल हो सकती है. अचानक खर्च बढ़ सकते हैं, धन हानि हो सकती है. बॉस से विवाद हो सकता है, नौकरी जाने का खतरा हो सकता है. व्यापार में घाटा हो सकता है, नए निवेश से बचना चाहिए. यात्रा के दौरान दुर्घटना का खतरा हो सकता है, धन हानि हो सकती है. मैरिड लाइफ में तलाक की नौबत आ सकती है.

मीन : मीन राशि के जातक राहु-मंगल के नवपंचम योग के असर के कारण बेहद मुश्किलों में घिर सकते हैं. भ्रम और आत्मविश्वास की कमी हो सकती है, नकारात्मक विचारों का हावी होना. आय के नए स्रोत खुलने में मुश्किल होगी. नौकरी में असुरक्षा की भावना बढ़ सकती है. व्यापार में अनिश्चितता की स्थिति बनी रह सकती है. कारोबारी यात्रा के दौरान धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. मैरिड लाइफ में विवाद बढ़ सकते हैं. प्रेम संबंधों में अस्थिरता हो सकती है, रिश्ते भी टूट सकते हैं.

Hot this week

Topics

Aaj ka Rashifal 11 November 2025 Todays Horoscope । 11 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...

aaj ka Vrishchik rashifal 11 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 11, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img