Friday, October 3, 2025
24.7 C
Surat

Diwali Upay 2024 Mulank 4: दिवाली पर मूलांक 4 वाले सिंगल्स को मिल सकता जीवनसाथी, जानिए दिवाली पर उपाय और शुभ रंग


Diwali Upay 2024 Mulank 4: अंक ज्योतिष के मुताबिक, दिवाली पर जन्म तारीख के हिसाब से लोगों के लिए अलग-अलग तरह के परिणाम आ सकते हैं. जन्म तारीख के हिसाब से मूलांक का पता चलता है और इसके आधार पर दिवाली के त्योहार पर मूलांक के हिसाब से कैसा रहेगी दिवाली? मूलांक 4 वालों के लिए इस साल की दिवाली कैसी रहेगी?

मूलांक 4 : यदि आपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 4.

Matri Rin: पितृ दोष से भी खतरनाक है मातृ ऋण, अक्सर लोग रहते हैं इससे अनजान, जानें इससे होने वाले नुकसान

कैसे जानें मूलांक : जिस तरह हर व्यक्ति के नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह उस व्यक्ति की जन्म तारीख से उसके जन्म का अंक होता है, जिसको जन्मांक अथवा मूलांक कहते हैं. हर ग्रह का एक नंबर होता है जो आपके मूलांक के रूप में उस ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है. अंक शास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा. और जन्म तारीख अंकों को जोड़ने पर उस जातक का मूलांक प्राप्त होता है. उदाहरण के तौर पर महीने के 4,13,22 और 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होगा.

मूलांक 4 वालों के लिए दिवाली की भविष्यवाणी

मनी : आवश्यक लक्ष्य साधेंगे. संसाधनों को जुटाने पर ध्यान देंगे. कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी. पेशेवर अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. सकारात्मकता का लाभ उठाएंगे. स्मार्टनेस बढाएंगे. कार्यक्षमता को बल मिलेगा. प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. कार्यगति तेज रखेंगे. सहकर्मी सहायक होंगे.

पर्सनल लाइफ: मेलजोल व भेंटवार्ता के अवसरों का लाभ उठाएंगे. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे. मित्रता को बल मिलेगा. रिश्तेदारी प्रगाढ़ होगी. मन की बात कह पाएंगे. भावनात्मक पक्ष मजबूत होगा. बड़प्पन रखेंगे. प्रेम संबंधों में शुभता बढ़ेगी. मित्र बेहतर बने रहेंगे.

Diwali 2024 Numerology Upay: मूलांक 1 वालों के लिए कैसी रहेगी दिवाली? अंक ज्योतिष से जानें उपाय

हेल्थ : आपसी विश्वास बना रहेगा. ऊर्जावान बने रहेंगे. नीति नियम रखेंगे. व्यक्तिगत मामले सुधार पाएंगे. जीवनशैली आकर्षक रहेगी. आनंद से रहेंगे. भव्यता बढ़ेगी. उत्साह मनोबल बढ़ेगा.

शुभ रंग: दीपावली पर ब्राउन कलर के कपड़े पहनें.

अंक ज्योतिष के मुताबिक, दिवाली के दिन मूलांक 4 वालों के लिए ये बातें हो सकती हैं:
1. दिवाली के दिन मूलांक 4 वाले दिवाली पर दूसरों की मदद कर सकते हैं.
2. दिवाली के दिन मूलांक 4 वालों के प्रियजनों के साथ संबंध बेहतर हो सकते हैं.
3. सिंगल लोगों को किसी खास व्यक्ति का साथ मिल सकता है.
4. पूरे परिवार के साथ दिवाली का आनंद लिया जा सकता है.
5. शाम के समय लक्ष्मी पूजन में भाग लिया जा सकता है.
6. करियर में लाभ मिल सकता है, लेकिन चुनौतियां भी आ सकती हैं.
7. आर्थिक स्थिति में चालक से धन लाभ हो सकता है, लेकिन अचानक से खर्च भी हो सकता है.

उपाय: दाहिने हाथ में तीन लौंग लें और मुट्ठी बंद कर लें. इसके बाद, मुट्ठी को अपने ऊपर नौ बार घुमाएं. फिर, लौंग को कागज़ पर रखकर जला दें

Hot this week

शुक्रवार को सुनें वैभव लक्ष्मी व्रत कथा, दरिद्रता होगी दूर, धन-वैभव से भर जाएगा घर

https://www.youtube.com/watch?v=UH-qlhvW7A4धर्म शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी व्रत करते हैं....

papankusha ekadashi 2025 today Know shubh ravi yog Puja Vidhi or muhurat paran time vishnu mantra and aarti and importance of papankusha Ekadashi |...

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि...

Topics

शुक्रवार को सुनें वैभव लक्ष्मी व्रत कथा, दरिद्रता होगी दूर, धन-वैभव से भर जाएगा घर

https://www.youtube.com/watch?v=UH-qlhvW7A4धर्म शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी व्रत करते हैं....

papankusha ekadashi 2025 today Know shubh ravi yog Puja Vidhi or muhurat paran time vishnu mantra and aarti and importance of papankusha Ekadashi |...

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img