Friday, March 28, 2025
25.1 C
Surat

Doctor Hanuman Mandir: हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर जहां डॉक्टर बनकर वो करते हैं भक्तों का इलाज, जानें क्या है इसका रहस्य


Last Updated:

Doctor Hanuman Mandir: डॉक्टर हनुमान मंदिर एक अद्भुत और रहस्यमयी जगह है. यहां भगवान हनुमान को डॉक्टर के रूप में पूजा जाता है और मूर्ति का नृत्य भक्तों को चकित कर देता है. इस मंदिर में भक्तों की अटूट श्रद्धा और …और पढ़ें

हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर जहां डॉक्टर बनकर वो करते हैं भक्तों का इलाज

डॉ हनुमान मंदिर

हाइलाइट्स

  • डॉक्टर हनुमान मंदिर मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित है.
  • हनुमान जी को डॉक्टर के रूप में पूजा जाता है.
  • मूर्ति नृत्य करती हुई प्रतीत होती है, भक्तों की अटूट श्रद्धा है.

Doctor Hanuman Mandir: भारत में मंदिरों की बड़ी मान्यता है और यहां कई अनोखे और चमत्कारी मंदिर हैं जिनके बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक अद्भुत मंदिर मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दंदरौआ धाम में स्थित है. इस मंदिर में भगवान हनुमान को डॉक्टर के रूप में पूजा जाता है और यहां की मूर्ति नृत्य करती हुई प्रतीत होती है. आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी रहस्यमयी कहानियां और भक्तों की अटूट श्रद्धा के बारे में…

डॉक्टर हनुमान की कहानी
दंदरौआ धाम के डॉक्टर हनुमान मंदिर के पीछे एक रोचक कहानी है. माना जाता है कि एक समय यहां शिवकुमार दास नाम के एक साधु रहते थे जो कैंसर से पीड़ित थे. वे हनुमान जी के परम भक्त थे और रोज़ाना मंदिर में उनकी पूजा करते थे. एक दिन हनुमान जी ने डॉक्टर के रूप में उन्हें दर्शन दिए और उनकी बीमारी ठीक कर दी. तभी से इस मंदिर में हनुमान जी को डॉक्टर के रूप में पूजा जाने लगा.

नृत्य करती मूर्ति का रहस्य
300 साल पहले हनुमानजी की यह मूर्ति नीम के पेड़ से छिपी थी. पेड़ को काटने पर गोपी वेषधारी हनुमान जी की ये प्राचीन मूर्ति प्राप्त हुई थी. तब से मूर्ति की पूजा-अर्चना शुरू की गई. यह मूर्ति नृत्य करती हुई मुद्रा में है जो भक्तों को आश्चर्यचकित कर देती है. कुछ लोगों का मानना है कि यह मूर्ति वास्तव में नृत्य करती है जबकि कुछ इसे केवल एक भ्रम मानते हैं. हालांकि इस रहस्य का आज तक कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया है.

भक्तों की अटूट श्रद्धा
दंदरौआ धाम के डॉक्टर हनुमान मंदिर में भक्तों की अटूट श्रद्धा है. यहां हर मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और हनुमान जी की पूजा करते हैं. भक्तों का मानना है कि यहां आने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और रोगों से मुक्ति मिलती है.

मंदिर की महिमा
डॉक्टर हनुमान मंदिर की महिमा दूर-दूर तक फैली हुई है. यहां न केवल भारत से बल्कि विदेशों से भी भक्त आते हैं. इस मंदिर ने कई लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं और यह उनकी आस्था का प्रतीक बन गया है.

homedharm

हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर जहां डॉक्टर बनकर वो करते हैं भक्तों का इलाज

Hot this week

दादी अम्मा का सीक्रेट खजाना है ये दाल, पथरी को पिघलाकर कर दे बाहर

Kulthi Dal Benefits: कुल्थी दाल किडनी स्टोन (पथरी)...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img