Thursday, October 2, 2025
28 C
Surat

Dussehra 2025: रावण दहन की राख करें ये खास टोटके, दूर होगी आर्थिक तंगी… जीवन में भर जाएंगी खुशियां!


Last Updated:

Dussehra 2025 Upay: नवरात्रि के बाद दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन रावण दहन के बाद इसकी राख कितनी महत्वपूर्ण होती है, ये किसी को नहीं पता नहीं है. चलिए आपको बता देते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल. (रिपोर्ट:शुभम/उज्जैन)

happy dussehra wishes

हिंदू धर्म में दशहरे का त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन को विजय दशमी भी कहा जाता है, क्योंकि मां दुर्गा ने इसी दिन राक्षस महिषासुर का वध किया था. दशहरे का त्योहार हर साल अश्विवन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है.

happy dussehra wishes

इस पर्व को धर्म की अधर्म की जीत के रूप में उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन शायद ही आप जानते हों कि रावण को जलाने के बाद इसकी राख बड़े काम आती है. इसे शुभ माना जाता है और इसके कुछ आसान उपायों से आपके घर में सुख समृद्धि आती है.

happy dussehra wishes

रावण दहन के बाद यह उपाय करने से आपको धन लाभ भी हो सकता है. इतना ही नही शत्रु बाधा से भी मुक्ति मिल सकती है. आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं इसके अचूक उपाय. वैदिक पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 01 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगी.

वहीं, इस तिथि का समापन 02 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 10 मिनट पर होगा. ऐसे में दशहरा का पर्व 02 अक्टूबर को मनाया जाएगा. रावण दहन प्रदोष काल में किया जाता है. इस दिन सूर्यास्त शाम 06 बजकर 06 मिनट पर होगा. ऐसे में प्रदोष काल में रावण दहन किया जाएगा.

दशहरे के दिन रावण दहन वाले स्थान की राख को लेकर अपने माथे पर लगाना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय से व्यक्ति को अपने शत्रुओं पर विजय मिल सकती है.

रावण दहन के बाद बची हुई लकड़ी को अपने घर ला सकते हैं. इसके बाद इस लकड़ी को घर की तिजोरी या फिर धन रखने के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से जातक को जीवन में आ रही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है.

रावण दहन की राख को लेकर अपने चारों तरफ घुमाएं और बाहर की ओर फेंक दें. इस उपाय को करने से व्यक्ति को नजर दोष से मुक्ति मिल सकती है.

Dussehra Ravan Dahan, Dussehra festival, दशहरा पर्व, Ravana effigy, रावण दहन, Ravan Meghnath Kumbhkaran Putla, Jammu Kashmir celebrations, जम्मू कश्मीर उत्सव, Muslim artisans, मुस्लिम कारीगर

रावण दहन की राख को अगर एक लाल कपड़े में बांधकर घर मुख्य द्वार पर बांध देते हैं, तो ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी का घर में प्रवेश नहीं होता और घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

रावण दहन की राख करें ये खास टोटके, जीवन में भर जाएंगी खुशियां!

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img