Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Dussehra 2025 : रावण लाएगा खुशहाली! दहन के बाद करना होगा ये काम, इस ट्रिक से होगी पैसों की बारिश, जानें कैसे?


Last Updated:

Ravan Dahan Ash Benefits : इस बार दशहरा दूसरे अंदाज में मनाइये. रावण दहन के बाद खाली हाथ घर नहीं लौटना है. रावण को साथ ले आना. घर खुशियों से भर जाएगा, लेकिन कैसे? Bharat.one ने इस बारे में फरीदाबाद के चर्चित पुजारी से बात की.

फरीदाबाद. देशभर में दशहरा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा. हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष ये आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध किया और माता दुर्गा ने महिषासुर का संहार कर बुराई पर अच्छाई की जीत दर्ज की. यही वजह है कि दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मना जाता है.दशहरा के दिन मंदिरों के प्रांगण और सार्वजनिक स्थानों पर रावण का पुतला जलाया जाता है. इससे कई धार्मिक और पौराणिक मान्यताएं भी जुड़ी हैं.

कब से हो रहा ये काम

Local18 से बातचीत में फरीदाबाद के महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य ने बताया कि रावण दहन की लकड़ी और राख को घर लाना शुभ माना जाता है. इस राख और लकड़ी को सफेद कागज में रखकर लाल कपड़े की छोटी पोटली में बांधकर घर के मुख्य दरवाजे के पास टांग दिया जाता है. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और जिस कार्य के लिए कोई जाता है, उसमें सफलता प्राप्त होती है. महंत कामेश्वरानंद के अनुसार, पुराणों और कथाओं के हिसाब से भगवान शिव ने लंका बनाई थी. उस समय वह कुबेर की राजधानी थी, जिसे रावण ने जबरदस्ती अपने कब्जे में ले लिया.

हाथ से न जाने दें ये मौका

सोने की लंका और कुबेर की चाबी से जुड़ी मान्यताओं के कारण हमारे पूर्वज रावण दहन की राख और लकड़ी को घर लाकर टांगते रहे हैं. ऐसा करने से न केवल घर में धन की वृद्धि होती है बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दोष भी दूर होते हैं. लकड़ी और राख को घर लाकर रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और इसे धन-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि लाखों वर्ष पुरानी यह परंपरा आज भी उतनी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ निभाई जाती है. ऐसे में इस दशहरे जब रावण का पुतला जलाया जाएगा सिर्फ एक मजेदार तमाशा नहीं होगा बल्कि यह घर-परिवार में शुभता और समृद्धि लाने का मौका भी रहेगा.

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

रावण लाएगा खुशहाली! दहन के बाद करें ये काम, इस ट्रिक से होगी पैसों की बारिश

Hot this week

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...

Topics

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...

things to avoid on dussehra। दशहरे पर क्या करें क्या न करें

Dussehra things to avoid: दशहरा या विजयदशमी भारत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img