दशहरा तिथि मुहूर्त
रवि योग में दशहरा
इस साल दशहरा पर रवि योग बना है. रवि योग में सूर्य देव का प्रभाव अधिक होता है, इस वजह से दोष मिट जाते हैं. दशहरा पर रवि योग पूरे दिन बना रहेगा. इसके अलावा आज के दिन सुकर्मा योग प्रात:काल से लेकर रात 11:29 बजे तक है. उसके बाद से धृति योग है. उत्तराषाढा नक्षत्र सुबह से लेकर सुबह 09:13 बजे तक है, फिर श्रवण नक्षत्र है. आज रावण दहन रवि योग और श्रवण नक्षत्र में होगा.
दशहरा पर रावण दहन का मुहूर्त
आज प्रदोष काल में रावण का दहन किया जाता है. प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद प्रारंभ होता है. आज सूर्यास्त 06:06 पी एम पर होगा. आज रावण दहन का शुभ मुहूर्त शाम को 7 बजकर 03 मिनट से रात 10 बजकर 41 मिनट तक है.
दशहरा पर बने 4 संयोग
दशहरा के अवसर पर आज 4 संयोग भी बन रहे हैं. आज दशहरा के साथ दुर्गा विसर्जन, शस्त्र पूजा, अपराजिता पूजा और शमी पूजा है.
2. शस्त्र पूजा: विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा करने का भी विधान है. शस्त्र पूजा विजय मुहूर्त में करते हैं. शस्त्र पूजा का मुहूर्त दोपहर में 02 बजरक 09 मिनट से दोपहर 02 बजकर 56 मिनट तक है.
3. अपराजिता पूजा: आज के दिन देवी अपराजिता की पूजा करते हैं. इससे व्यक्ति को विजय की प्राप्ति होती है. ऐसा मान्यता है कि अपराजिता पूजा करने से व्यक्ति को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है.
4. शमी पूजा: दशहरा के दिन शमी के पेड़ की भी पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि शमी पूजा करने से ग्रह दोष शांत होते हैं. शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि दोष से राहत मिलती है.