Last Updated:
Dussehra 2025 पर 02 अक्टूबर को पीले वस्त्र, नारियल, मिठाई, जनेऊ, सफेद वस्त्र, गेहूं, चावल, साबुत मूंग और गुप्त दान करने से व्यापार, करियर और सुख में वृद्धि होती है.
Dussehra 2025 Donation: देशभर में अभी मां दुर्गा के पवित्र दिनों की धूम मची है. नवरात्रि के बाद दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाएगा. इस साल दशहरा 02 अक्टूबर दिन गुरुवार को हो. यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत के तौर पर मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष यह आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि, दशहरा के शुभ दिन यदि आप कुछ उपाय कर लें तो वर्ष भर उसका प्रभाव आपको शुभ फल दे सकता है. इन उपायों में एक है दान करना. अब सवाल है कि आखिर दशहरे पर किन चीजों का दान करना चाहिए? कौन सी चीज दान करने से क्या लाभ होगा? इन बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
पीले वस्त्रों का दान: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, दशहरे पर दान पुण्य का विशेष महत्व है. व्यापार-कारोबार में उन्नति पाने के लिए दशहरे के दिन पीले वस्त्र में नारियल, मिठाई, जनेऊ किसी ब्राह्मण को दान करें. ऐसा करने से मंद पड़े व्यापार में फायदा पहुंचेगा और आर्थिक लाभ पहुंचेगा.

सफेद वस्त्रों का दान: दशहरा पर सफेद रंग के वस्त्रों का दान भी शुभ माना गया है. बता दें कि, सफेद रंग पवित्रता, शांति और करुणा का प्रतीक होता है. ऐसे में दशहरा पर सफेद रंग के वस्त्र जैसे धोती, साड़ी, कुर्ता-पायजामा, अंगोछा या रुमाल का दान किया जा सकता है.
गुप्त दान: धार्मिक मान्यता है कि, सबसे बड़ा दान गुप्त दान होता है. इसलिए दशहरे के दिन गुप्त तरीके सें किसी ब्राह्मण या किसी असहाय को अन्न, वस्त्र या मूल्य दान करें. ऐसा करने से दरिद्रता समाप्त हो जाएगी. साथ ही घर से कलह भी खत्म होगी.
नारियल और मिठाई दान: दशहरे पर नारियल और मिठाई का दान करना भी बहुत शुभ है. यह दान आप ब्राह्मणों या जरूरतमंद लोगों को कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके व्यापार में उन्नति के मार्ग खुल सकते हैं.
गेहूं-चावल का दान: दशहरा के दिन गेहूं-चावल का दान भी किया जा सकता है. मान्यता है कि, इस उपाय को करने से करियर में सफलता मिलेगी. साथ ही सुखों में बढ़ोतरी होगी.
साबुत मूंग का दान: धार्मिक मान्यता है कि, दशहरा पर दान-पुण्य का लाभ दोगुना मिलता है. इसलिए इस दिन कुछ न कुछ जरूर दान करना चाहिए. आप चाहें तो दशहरा पर साबुत मूंग का दान कर सकते हैं. इससे कारोबार में विशेष लाभ मिलेगा.

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें