Tuesday, October 7, 2025
26 C
Surat

East Champaran: सालों पुराना है महमदा में लगने वाला यह मेला , रहस्यों से भरा है यहां स्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर


Last Updated:

East Champaran News: महमदा में गौरीशंकर महादेव मंदिर के पास भव्य मेला आयोजित होता है, इस मेले की शुरुआत महाशिवरात्रि वाले दिन से होती है. यह मेला केवल पूर्वी चंपारण में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी काफी …और पढ़ें

X

महमदा

महमदा मेला

हाइलाइट्स

  • महमदा में गौरीशंकर महादेव मंदिर के पास भव्य मेला आयोजित होता है.
  • यह मेला महाशिवरात्रि के दिन से शुरू होकर एक महीने तक चलता है.
  • मेले में पूर्वी चंपारण और आसपास के जिलों से लोग आते हैं.

पूर्वी चंपारण:- पताही प्रखंड स्थित महमदा में गौरीशंकर महादेव मंदिर के पास भव्य मेला आयोजित होता है. जो कई वर्षों से लगता आ रहा है. यह मेला पूरे एक महीना तक चलता है. यह इतना प्रसिद्ध है, कि पूर्वी चंपारण के अलावा आस-पास के जिलों के लोग भी इस मेले में शामिल होने आते हैं. वहीं बात करें इस मंदिर की तो इसका इतिहास काफी पुराना है, लोगों के मुताबिक यह मंदिर चमत्कारी है, तो चलिए जानते हैं इस मंदिर के रहस्य और मेले के इतिहास के बारे में

मेले में क्या है खास
आपको बता दें, कि फरवरी-मार्च के महीने में बिहार के कई हिस्सों में मेला लगता है. इसी क्रम में महमदा के गौरीशंकर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन से मेले की शुरुआत होती है. यह मेला एक या सवा महीने तक चलता है. मुख्य रूप से यहां फर्नीचर की बिक्री होती है. इस मेले में पूर्वी चंपारण के अलावा शिवहर, सीतामढ़ी और नेपाल तराई क्षेत्र से श्रद्धालु आते हैं. वहीं कई इलाकों से व्यापारी भी यहां शामिल होने आते हैं.

रहस्यमयी है यह महादेव का मंदिर
आपको बता दें, कि महमदा गांव में स्थित अति प्राचीन गौरी शंकर महादेव मंदिर रहस्यों से भरा हुआ है. स्थानीय लोग दावा करते हैं कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग का आकार लगातार बढ़ता रहता है. इसके अलावा, मंदिर में रखे खड़ाव पर पैरों के निशान उभर आते हैं. हजारों साल पुराने इस मंदिर का इतिहास अनगिनत रहस्यों से भरा हुआ है.

क्या है इस मेले का इतिहास
आपको बता दें कि जिस तरह इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है, ठीक उसी तरह मेले का भी इतिहास है. लोग बताते हैं कि जब से मंदिर बना है, तभी से मेले का आयोजन भी होता आ रहा है. समय के साथ यह मेला प्रसिद्ध होता चला गया है. आसपास के लोगों के लिए यह एक महीने का उत्सव बन जाता है. इसके साथ ही, इस मेले के जरिए स्थानीय लोगों को अस्थायी रोजगार की व्यवस्था भी हो जाती है.

homedharm

महमदा में लगने वाला यह मेला है काफी पुराना, इसके पास स्थित मंदिर है चमत्कारी!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img