Wednesday, October 1, 2025
24 C
Surat

Ekadashi 2025 List: कब है नए साल की पहली एकादशी? यहां देखें पौष पुत्रदा से लेकर सफला एकादशी व्रत तक की पूरी लिस्ट



नए साल 2025 का शुभारंभ कुछ दिनों के बाद होने वाला है. साल 2025 में कुल 24 एकादशी व्रत आने वाले हैं. हर माह में दो एकादशी व्रत होंगे. हिंदू कैलेंडर में जब अधिकमास जुड़ता है तो उस साल 24 की जगह 26 एकादशी व्रत हो जाते हैं. किसी भी माह​ के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी ति​थि को एकादशी व्रत रखा जाता है. इसे ग्यारस व्रत भी कहते हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी या सफला एकादशी से इस व्रत का प्रारंभ होता है, वहीं हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र की एकादशी से यह व्रत प्रारंभ होता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि नए साल 2025 की पहली एकादशी कौन सी है? आइए जानते हैं नए साल 2025 का एकादशी व्रत कैलेंडर.

नए साल की पहली एकादशी 2025
नववर्ष 2025 की पह​ली एकादशी पौष पुत्रदा एकादशी है, जिसे वैकुंठ एकादशी भी कहा जाता है. पौष पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी 2025 को शुक्रवार के दिन है. पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 9 जनवरी को दोपहर 12:22 बजे से होगा और इसका समापन 10 जनवरी को सुबह 10:19 बजे होगा. उदयातिथि के आधार पर पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी को रखा जाएगा.

पौष पुत्रदा एकादशी 2025 पारण समय
जो लोग 10 जनवरी 2025 को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखेंगे, वे व्रत का पारण 11 जनवरी को करेंगे. पारण का समय सुबह 7 बजकर 15 मिनट से सुबह 8 बजकर 21 मिनट तक है. उस दिन द्वादशी तिथि का समापन सुबह 08:21 बजे होगा.

एकादशी व्रत कैलेंडर 2025

1. पौष पुत्रदा एकादशी: 10 जनवरी 2025, शुक्रवार

2. षटतिला एकादशी: 25 जनवरी 2025, शनिवार

3. जया एकादशी: 8 फरवरी 2025, शनिवार

4. विजया एकादशी: 24 फरवरी 2025, सोमवार

5. आमलकी एकादशी: 10 मार्च 2025, सोमवार

6. पापमोचिनी एकादशी: 25 मार्च 2025, मंगलवार

7. कामदा एकादशी: 8 अप्रैल 2025, मंगलवार

8. वरूथिनी एकादशी: 24 अप्रैल 2025, बृहस्पतिवार

9. मोहिनी एकादशी: 8 मई 2025, बृहस्पतिवार

10. अपरा एकादशी: 23 मई 2025, शुक्रवार

11. निर्जला एकादशी: 6 जून 2025, शुक्रवार

12. योगिनी एकादशी: 21 जून 2025, शनिवार

13. देवशयनी एकादशी: 6 जुलाई 2025, रविवार

14. कामिका एकादशी: 21 जुलाई 2025, सोमवार

15. श्रावण पुत्रदा एकादशी: 5 अगस्त 2025, मंगलवार

16. अजा एकादशी: 19 अगस्त 2025, मंगलवार

17. परिवर्तिनी एकादशी: 3 सितंबर 2025, बुधवार

18. इंदिरा एकादशी: 17 सितंबर 2025, बुधवार

19. पापांकुशा एकादशी: 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार

20. रमा एकादशी: 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार

21. देवुत्थान एकादशी: 1 नवंबर 2025, शनिवार

22. उत्पन्ना एकादशी: 15 नवंबर 2025, शनिवार

23. मोक्षदा एकादशी: 1 दिसंबर 2025, सोमवार

24. सफला एकादशी: 15 दिसंबर 2025, सोमवार

25. पौष पुत्रदा एकादशी: 30 दिसंबर 2025, मंगलवार

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img