Thursday, November 13, 2025
23 C
Surat

Feng Shui mirror tips For Bedroom। बेडरूम में शीशा लगाने की फेंगशुई टिप्स


Feng Shui Tips: हर घर में शीशा होना आम बात है. सुबह तैयार होने से लेकर सोने से पहले तक, हमारी नजर कितनी बार आईने पर पड़ती है, इसका हमें खुद अंदाजा नहीं रहता, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शीशा सिर्फ सजावट की चीज नहीं बल्कि घर की ऊर्जा पर भी असर डालता है? फेंगशुई (Feng Shui) यानी एनर्जी बैलेंस का विज्ञान बताता है कि घर में रखे हर सामान की दिशा और जगह बहुत मायने रखती है, खासकर शीशे की. बात अगर बेडरूम की करें तो ये वो जगह होती है जहां दिनभर की थकान मिटती है और रिलेशनशिप की बॉन्डिंग मजबूत होती है. ऐसे में अगर इसी जगह पर कुछ ऐसा रखा जाए जो गलत दिशा में एनर्जी को रिफ्लेक्ट कर दे, तो इसका असर रिश्तों पर भी पड़ता है. फेंगशुई के हिसाब से बेडरूम में शीशा लगाना शुभ नहीं माना जाता. इसकी गलत दिशा या पोजिशन रिश्तों में खटास, मानसिक तनाव और नींद की कमी तक पैदा कर सकती है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से फेंगशुई एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं बेडरूम में शीशा लगाने को लेकर.

बेडरूम में शीशा लगाना क्यों गलत माना जाता है?
फेंगशुई के नियमों के अनुसार बेडरूम में शीशा लगाने से रिश्तों में दूरी बढ़ने लगती है. कहा जाता है कि शीशा कमरे की एनर्जी को दोगुना कर देता है, यानी अगर आपके बेडरूम में पॉजिटिव एनर्जी है तो वह भी दो गुनी होगी, लेकिन अगर झगड़े या तनाव का माहौल है तो वह भी बढ़ जाएगा. सबसे बड़ी गलती होती है जब शीशा बेड के ठीक सामने होता है. जब कोई व्यक्ति सोते समय खुद का प्रतिबिंब देखता है तो अवचेतन मन (subconscious mind) पर उसका असर पड़ता है. रातभर शरीर तो आराम करता है, लेकिन दिमाग सक्रिय रहता है, जिससे तनाव, अनिद्रा और बेचैनी जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. यही नहीं, कई बार ऐसा भी माना जाता है कि बेडरूम में शीशा होने से कपल्स के बीच तीसरे व्यक्ति की एंट्री या अनबन की संभावना भी बढ़ जाती है.

अगर बेडरूम में शीशा रखना जरूरी हो तो क्या करें?
कई बार घर की जगह कम होती है या बेडरूम में ही ड्रेसिंग टेबल रखना पड़ता है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. फेंगशुई में हर समस्या का समाधान होता है, अगर शीशा बेड के सामने है तो सोने से पहले उसे किसी हल्के कपड़े या पर्दे से ढक दें. इससे शीशे की एनर्जी आपके सोने के दौरान एक्टिव नहीं होगी. इसके अलावा कोशिश करें कि शीशा बेड के सिरहाने या बगल में हो, सामने नहीं. ध्यान रखें कि आपकी नींद के दौरान आपका चेहरा शीशे में ना दिखे.
अगर ड्रेसिंग टेबल में फिक्स्ड मिरर है तो उस पर हल्के रंग का पर्दा लगाना भी अच्छा उपाय है. इससे एनर्जी बैलेंस बना रहेगा और कमरे की शांति बरकरार रहेगी.

Feng Shui mirror tips
फेंगशुई के अनुसार शीशा लगाने के सही नियम
-शीशा हमेशा साफ-सुथरा और बिना दरार वाला होना चाहिए.
-कभी भी टूटा या धुंधला शीशा घर में न रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
-शीशे को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.
-बेडरूम के बजाय लिविंग एरिया या ड्रॉइंग रूम में शीशा लगाना बेहतर रहता है.
-कोशिश करें कि शीशा दरवाजे या खिड़की के सामने न हो, क्योंकि इससे घर की पॉजिटिव एनर्जी बाहर निकल जाती है.

Generated image

कपल्स के लिए खास फेंगशुई टिप
फेंगशुई के हिसाब से बेडरूम में हर चीज को बैलेंस और शांति देने वाली ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है. इसलिए वहां जितनी कम चमक-दमक या रिफ्लेक्टिव चीजें हों, उतना बेहतर है.
अगर आप अपने रिश्ते में स्थिरता, समझ और प्यार चाहते हैं तो शीशा बेडरूम से हटा दें या कम से कम सोते वक्त उसे ढक दें. इससे नींद भी बेहतर होगी और रिश्तों में पॉजिटिविटी बढ़ेगी.

Hot this week

गुरुवार को जरूर करें बृहस्पति जी की आरती, चढ़ाएं इस रंग के फूल और फल, मिलेगा भर-भरकर आशीर्वाद

https://www.youtube.com/watch?v=xPdcceImH7A गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति को समर्पित माना...

बृहस्पति जाप से करें गुरुवार की शुरुआत, जान लें सही नियम, बनी रहेगी कृपा

https://www.youtube.com/watch?v=8hkn3ECHS8A गुरुवार की शुरुआत अगर बृहस्पति देव के जाप...

Nidhi Chaudhary home remedies tips for cracked heels

Last Updated:November 13, 2025, 21:40 ISTHome Remedies For...

Topics

गुरुवार को जरूर करें बृहस्पति जी की आरती, चढ़ाएं इस रंग के फूल और फल, मिलेगा भर-भरकर आशीर्वाद

https://www.youtube.com/watch?v=xPdcceImH7A गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति को समर्पित माना...

बृहस्पति जाप से करें गुरुवार की शुरुआत, जान लें सही नियम, बनी रहेगी कृपा

https://www.youtube.com/watch?v=8hkn3ECHS8A गुरुवार की शुरुआत अगर बृहस्पति देव के जाप...

Nidhi Chaudhary home remedies tips for cracked heels

Last Updated:November 13, 2025, 21:40 ISTHome Remedies For...

RSV virus threat in Delhi NCR serious impact on children

Last Updated:November 13, 2025, 20:09 ISTRSV virus threat...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img