Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

Feng Shui Tips: घर में सुख-समृद्धि व पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं फेंगशुई के ये 5 उपाय, जानें इन्हें करने का सही तरीका


Last Updated:

फेंगशुई के अनुसार, नकारात्मकता को दूर कर सुख समृद्धि को प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ विशेष उपाय करना आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकता है.फेंगशुई के बताये गये टिप्स को भी अपनाते हैं और उसके पॉजीटिव रिजल्ट्स को मह…और पढ़ें

फेंगशुई के ये 5 उपाय, घर में सुख-समृद्धि व पॉजिटिव एनर्जी, जल्द करें अप्लाय

FengShui Tips: घर में सुख-समृद्धि व पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं फेंगशुई के ये 5 उपाय, जानें इन्हें करने का सही तरीका

हाइलाइट्स

  • घर में फालतू सामान न रखें, सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
  • पौधे लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा मिटती है.
  • धातु का कछुआ उत्तर दिशा में रखने से समृद्धि आती है.

Feng Shui Tips: वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिनको करने से आप अपने घर में सकारात्मकता का संचार कर सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि जैसे वास्तु के टिप्स फॉलो करके हम अपने जीवन में परिवार में या घर में सकारात्मकता लाते हैं उसी तरह कई लोग चीनी वास्तु यानी फेंगशुई के बताये गये टिप्स को भी अपनाते हैं और उसके पॉजीटिव रिजल्ट्स को महसूस करते हैं.

फेंगशुई अपने टिप्स के कारण दुनिया भर में जाना जाता है और इसके द्वारा बताए गए उपाय व्यक्ति का जीवन बदल देते हैं. ऐसे ही कुछ उपाय के बारे में आज जानते हैं जिन्हें अपनाकर हम अपने घर की नकारात्मकता को दूर कर सुख समृद्धि को प्राप्त कर सकते हैं. तो आइए इन विशेष उपायों को बारे में ज्योतिषाचार्य व वास्तुसालाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं.

घर न रखें फालतू सामान
जिन घरों में सामान अव्यवस्थित रहता है या बेकार का सामान रहता है वहां नकारात्मकता जल्दी प्रभावित होती है. फेंगशुई का कहना है कि बेकार का सामान घर में इक्ट्ठा नहीं करना चाहिए और घर को व्यवस्थित तरह से रखना चाहिए ऐसा करने से घर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है.

यह भी पढ़ें- Garuda Purana: मनुष्य को कंगाल कर देती हैं ये 5 आदतें, ले जाती हैं नरक के द्वार, आज ही बना लें इनसे दूरी

घर में लगाएं पौधे
फेंगशुई का कहना है घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए पौधे लगाना चाहिए. व्यक्ति चाहे तो इंडोर प्लांट्स भी लगा सकता है व घर का वास्तु सुधार सकता है. ये पौधे घर की नकारात्मक ऊर्जा को मिटाते हैं और सुख समृद्धि लाते हैं, लेकिन ध्यान रखें इन पौधों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए और कभी सूखे हुए पौधे नहीं रखने चाहिए.

घर में रखें धातु का कछुआ
फेंगशुई के अनुसार, घर में धातु से बना कछुआ अवश्य रखना चाहिए. इस कछुए को अपने घर की उत्तर दिशा में एक पानी से भरे बर्तन में रखना चाहिए. बता दें कि धातु के कछुए के प्रभाव से परिवार में सुख समृद्धि और सम्पन्नता आती है.

चीनी सिक्के
अगर आपके घर के धन टिकता नहीं हैं, तो फेंगशुई का ये उपाय आप अपना सकते हैं. आप अपने घर में जिस स्थान पर धन रखते हैं उसी स्थान पर चीनी सिक्के रखें. इन सिक्कों के प्रभाव से आपके घर में धन की बरकत बनेगी. साथ ही खर्चों में भी कमी आएगी.

यह भी पढ़ें- Brahmakumari Shivani Quotes: जीवन में कभी ना करें समय व धन के लिए इन शब्दों का प्रयोग, जानिये क्या कहती हैं ब्रह्मकुमारी शिवानी

लाफिंग बुद्धा
आपने अक्सर घरों में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति देखी होगी. फेंगशुई के अनुसार, लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर में रखने से सुख, शांति और समृद्धि आती है. इस मूर्ति को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां घर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की नजर पड़े. इससे आपको लाभ प्राप्त होगा.

homeastro

फेंगशुई के ये 5 उपाय, घर में सुख-समृद्धि व पॉजिटिव एनर्जी, जल्द करें अप्लाय

Hot this week

Black Magic Protection। निगेटिव एनर्जी से सुरक्षा

Last Updated:September 26, 2025, 13:01 ISTBlack Magic: ...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img