Monday, December 15, 2025
17 C
Surat

Feng Shui Tips : फेंगशुई के अनुसार जानें घर में फर्नीचर रखने की सही जगहें, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि और खुशहाली!


Feng Shui Tips In Hindi : लोग अपने घरों में वास्तु और फेंगशुई के नियमों को मानते हैं, लेकिन घर बनने के बाद हम अक्सर अपने घर के फर्नीचर को लेकर लापरवाह हो जाते हैं. फेंगशुई घर के फर्नीचर से जुड़े कुछ उपाय बताता है. अगर फेंगशुई के नियमों के अनुसार सही दिशा, रंग और टेक्सचर वाला फर्नीचर चुना जाए, तो यह न सिर्फ आपके घर का माहौल बेहतर बना सकता है, बल्कि सफलता के रास्ते भी खोल सकता है. यहां फर्नीचर से जुड़े कुछ जरूरी फेंग शुई नियम दिए गए हैं जो आपकी ज़िंदगी में खुशियां और समृद्धि ला सकते हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से…

लकड़ी के फ्रेम का इस्तेमाल
फेंगशुई के अनुसार, घर में लकड़ी के फ्रेम में फैमिली फोटो लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इन तस्वीरों को घर की पूरब दिशा वाली दीवार पर लगाने से परिवार में तालमेल, आपसी समझ और खुशी बढ़ती है. लकड़ी के फ्रेम पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करते हैं और रिश्तों को मज़बूत बनाते हैं.

फर्नीचर की सही दिशा
अगर आप अपने बिज़नेस या करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो अपने घर या ऑफिस के पूर्वी हिस्से में लकड़ी का फर्नीचर और सजावटी सामान रखें. फेंगशुई के अनुसार, यह दिशा पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बनाए रखती है, जिससे मुनाफे और सफलता के मौके मज़बूत होते हैं.

फर्नीचर की डिज़ाइन
फेंगशुई के अनुसार, फर्नीचर के डिज़ाइन सिंपल और सीधे होने चाहिए. बहुत ज़्यादा डिज़ाइन वाला या अजीब आकार का फर्नीचर नेगेटिव एनर्जी पैदा कर सकता है. सिंपल और बैलेंस्ड डिज़ाइन वाला फर्नीचर घर में शांति, स्थिरता और पॉजिटिव माहौल बनाए रखने में मदद करता है.

हल्के रंग का फर्नीचर इस्तेमाल
अपने घर और ऑफिस दोनों जगह आपको हमेशा हल्के रंग का फर्नीचर इस्तेमाल करना चाहिए. फेंगशुई के सिद्धांतों के अनुसार, हल्के रंग पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाते हैं, जबकि बहुत गहरे रंग नेगेटिविटी ला सकते हैं. हल्के फर्नीचर को उत्तर या पूर्व दिशा में और भारी फर्नीचर को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Bharat.one Hindi इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img