Last Updated:
दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए फेंगशुई के उपाय बहुत ही कारगर माने जाते हैं. यह एक प्राचीन चीनी वास्तुशास्त्र है, जिसमें सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के कई उपाय बताए गए हैं. इन्हें अपनाकर पॉजिटिव एनर्जी का फ्…और पढ़ें

Fengshui Tips For Relationship: फेंगशुई के ये जादुई उपाय पति-पत्नी के रिश्ते में लाएंगे मिठास, भर देंगे खूब सारा प्रेम
हाइलाइट्स
- फेंगशुई से दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ाएं.
- बेडरूम में क्रिस्टल और रोज क्वार्ट्ज रखें.
- बेडरूम का रंग गुलाबी और लाल रखें.
Feng shui Tips For Relationship:भारत में वास्तुशास्त्र की तरह ही चीन में फेंगशुई का बहुत अधिक महत्व है. फेंगशुई में भी दिशाओं व घर पर रखे सामानों का बहुत अधिक महत्व माना जात है. बता दें कि फेंगशुई टिप्स को फॉलो करके आप अपने रिश्तों में मजबूती ला सकते हैं. अगर दांपत्य जीवन में प्रेम कम हो गया है तो कुछ छोटी-छोटी रेमेडिज का अपनाकर आप अपने पार्टनर के साथ प्रेम व मिठास का अनुभव करेंगे. तो आइए जानते हैं पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के फेंगशुई टिप्स के बारे में.
बेडरुम में रखें क्रिस्टल की चीजें
दांपत्य जीवन में प्रेम व सामंजस्य बढ़ाने के लिए आप अपने बेडरुम में क्रिस्टल से बनी चीजें रख सकते हैं. क्योंकि क्रिस्टल से बनी चीजें सकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत मानी जाती हैं. इसके साथ आप अपने बेडरुम में प्रेम का रत्न रोज क्वार्ट्ज रख सकते हैं. इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी और आपका पार्टनर आपसे भावनात्मक रुप से जुड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Recurring Dreams: क्या आपको भी बार-बार आता है एक ही सपना? कहीं ईश्ववर का कोई संकेत तो नहीं…
बेडरुम का डेकोरेशन व उसका सही स्थान
फेंगशुई के अनुसार, अगर आप अपने बेडरुम को व्यवस्थित रखेंगे और अपने बिस्तर को हमेशा बनाकर रखेंगे तो आपके दांपत्य जीवन के लिए अच्छा रहेगा. इसके साथ ही फेंगशुई के अनुसार बेडरुम हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. क्योंकि यह दिशा स्थिरता व प्रेम को बढ़ावा देती है. जिससे की आपके रिश्ते में मिठास व प्रेम दोनों ही बने रहते हैं.
प्रेम का प्रतीक यिन-यांग
फेंगशुई के अनुसार, अपने बेडरुम में हमेशा हर चीज जोड़े में रखना चाहिए. जैसे दो मोमबत्तियां, दो पक्षी या दो दिल के आकार. यह चीजें यिन-यांग का प्रतीक मानी जाती हैं और माना जाता है कि इस तरह की चीजें अपने बेडरुम में रखने से रिश्तों में संतुलन बना रहता है.
बेडरुम में करवाएं ऐसा रंग
गुलाबी और लाल रंग फेंगशुई के अनुसार प्रेम और ऊर्जा का प्रतीक माने जाते हैं. इसलिए अगर आप अपने रिश्ते में प्यार बढ़ाना चाहते हैं तो अपने बेडरूम की दीवारों पर हल्के गुलाबी रंग का पेंट करवाएं. अपने बेडशीट व परदों का रंग हो सकते तो लाल रखें. यह न केवल सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएगा, बल्कि आपके रिश्ते में मिठास भी भर देगा.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की उत्तर दिशा से आज ही हटा दें ये 3 चीजें, वरना झेलना पड़ सकता है आर्थिक संकट
बेडरुम में भूलकर भी ना रखें ये चीजें
अपने बेड़रुम में कभी भी जल तत्व या फिर आईना नहीं रखना चाहिए. फेंगशुई के अनुसार, बेडरुम में आईना होने से रिश्ते में तनाव व गलतफहमियां उत्पन्न होती हैं. इसके साथ ही अगर जल तत्व जैसे एक्वेरियम, पानी की तस्वीरें बेडरुम में रखी हुई है तो ये चीजें बेडरूम में अस्थिरता और नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती हैं।
January 31, 2025, 19:21 IST
फेंगशुई के ये जादुई उपाय! पति-पत्नी के रिश्ते में लाएंगे मिठास, भर देंगे प्रेम