October-November Festival List 2024: सनातन धर्म में कार्तिक का मास का विशेष महत्व माना जाता है. क्योंकि यह महीना चातुर्मास का आखिरी महीना माना जाता है. इस महीने जगतपति भगवान विष्णु और भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना का विधान है. इस महीने कई बड़े त्योहार और पर्व मनाए जाते हैं. मान्यता के अनुसार इसी महीने भगवान विष्णु आने वाली देवउठनी एकादशी के दिन अपनी निद्रा से जागते भी हैं. तभी से शुभ अथवा मांगलिक कार्य की शुरुआत होती है.
इस वजह से यह महीना त्योहारों का भी मान जाता है. पंचांग के अनुसार आज यानी 18 अक्टूबर से कार्तिक माह की शुरुआत हो गई है. इस महीने दान में पुण्य करने का भी विधान है.
अयोध्या के ज्योतिष ने बताई तारीख
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि कार्तिक माह करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा जैसे कई बड़े पर्व मनाए जाते हैं. यह मन भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होता है. इस महीने भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा आराधना करने से समस्त मनोकामना की पूर्ति भी होती है.
इसे भी पढ़ें – Laung Diya Upay: शनिवार को करें लौंग के ये उपाय, प्रसन्न हो जाएंगे शनि देव, गृह कलेश होंगे दूर!
कार्तिक माह के प्रमुख व्रत-त्योहार
20 अक्टूबर- करवा चौथ
21 अक्टूबर-रोहिणी व्रत
24 अक्टूबर-अहोई अष्टमी
28 अक्टूबर-रमा एकादशी
29 अक्टूबर- धनतेरस और प्रदोष व्रत
31 अक्टूबर- नरक चतुर्दशी
1 नवंबर- कार्तिक अमावस्या, लक्ष्मी पूजन और दिवाली
2 नवंबर- गोवर्धन पूजा
3 नवंबर- भैया दूज.
7 नवंबर- छठ पूजा
12 नवंबर- देवउत्थान एकादशी
13 नवंबर- तुलसी विवाह
14 नवंबर- वैकुंठ चतुर्दशी और विश्वेश्वर व्रत
15 नवंबर- देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा
हर त्योहार का है खास महत्व
अयोध्या के ज्योतिष पंडित राम कहते हैं कि इन सारे त्योहार का अलग महत्व है. घर में सुख शांति रहे और कभी धन की कमी न हो, इसके लिए जरूरी है इन खास दिनों पर सारे नियमों का पालन किया जाए और पूजा-पाठ से भगवान को खुश किया जाए.
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 10:31 IST